Dholpur : राजस्थान के धौलपुर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को एक अवैध देशी पिस्टल और  2 कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर सामान्य चिकित्सालय धौलपुर के मेन गेट से गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि एसपी धमेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में बदमाशों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज स्त्री की पहचान, आप भी परख लें एक बार

पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पूर्व में भी कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक संदिध रूप से हॉस्पिटल के पास घूम रहा है, जिस पर सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम को भेजा गया. जहां मुखबिर के बताए गए युवक की पहचान पर उसे पकड़ लिया गया.


पुष्कर के जूता-चप्पल कांड का पुलिस को पहले से था पता, महज बाजार बंद करा कर बैठ गया था प्रशासन


आरोपी जीतेन्द्र पुत्र सुघर सिंह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खेरिया थाना इरादतनगर जिला आगरा यूपी निकला जिसको सामान्य चिकित्सालय धौलपुर के मैनगेट से गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 2 कारतूस समेत सामान्य चिकित्सालय धौलपुर के मेनगेट से पकड़ा गया. जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर आरोपी से गहनता से पूछताछ और अनुसंधान जारी है.


रिपोर्टर-भानु शर्मा


जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद अब बारां के स्कूल में छात्र पर शिक्षक का हमला, सूजा पैर लेकर घर आया मासूम
 


धौलपुर की खबरों के लिए क्लिक करें