Dholpur: धौलपुर शहर की सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 वाहनों ठूंस ठूंस कर भरकर ले जा रहे 92 पशुओं (भैंसों) को मुक्त कराया है. साथ ही 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पशु एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध कार्यों में हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सदर थाना धौलपुर के सामने हाईवे पर नाकेबंदी की गई थी. नाकेबंदी के दौरान विक्रय के लिए 5 वाहनों में 92 पशुओं (भैंस व पड्डे) को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था. जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया है. साथ ही 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान पुत्र महबूब मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मदीना कॉलोनी थाना कोतवाली धौलपुर, आसिफ पुत्र सगीर मुसलमान उम्र 24 साल निवासी कागरोल थाना कागरोल आगरा, वसीम पुत्र सगीर जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी घटिया मोहल्ला कागरोल थाना कागरोल आगरा, जितेंद्र पुत्र केशव उम्र 29 साल जाति जाटव निवासी कागरोल थाना आगरा को गिरफ्तार किया गया है. जिनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है.


Reporter-Bhanu Sharma


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें