Baseri: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2022 के मुख्य बिंदु सड़क दुर्घटना में कमी लाने बाबत चलाए जा रहे अभियान के तहत सरमथुरा पुलिस ने क्षेत्र में रिफ्लेक्टर और रेडियम टेप लगाने का अभियान शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- CM सलाहकार लोढ़ा ने कहा कि गलत फीडबैक पर मिला नोटिस, हमने सोनिया गांधी का बुलंद किया झंडा


सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सभी दुर्घटना संभावित स्थानों पर रिफ्लेक्टर और रेडियम टेप लगाए जा रहे हैं. खासकर के जहां पर भी कट है वहां रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. हाईवे के किनारे रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान काफी हद तक पूरा हो चुका है. यही नहीं वाहन चालकों से अपील की जा रही है, वे अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने पर जोर दें. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.


इस कड़ी में पुलिस ने खरेर नदी के पास सहित प्रमुख स्थानों के डिवाइडरों पर रेडियम रिप्लेक्टर लगाए गए हैं. सड़क के मध्य लगे डिवाइडरों पर भी रेडियम लगाया गया है, इससे वाहन चालकों को रात के समय ये डिवाइडर आसानी से नजर आ जाएंगे. नेशनल हाईवे 11बी पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. 


कई बार डिवाइडरों से टकराकर वाहन चालक घायल हो जाते हैं. वहीं डिवाइडरों को भी नुकसान पहुंचता है. सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि रिफ्लेक्टर लगने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी. अक्सर रात के समय वाहन चालक डिवाइडरों से टकरा जाते हैं.


साथ ही रेडियम के लग जाने से उन्हें आसानी यह नजर आ जाएंगे. कस्बे के अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में भी रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे. आपको बता दें कि इन दिनों सरमथुरा थाना पुलिस ने वाहन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सघन वाहन जांच अभियान भी चला रखा है, जिसके तहत बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले बाइक चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले चौपहिया वाहन चालकों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.


Reporter: Bhanu Sharma


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर


Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती


Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद