Dholpur News: बसेड़ी में तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
Baseri News: सरमथुरा उपखंड में गोलारी रोड पर तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार दो जन हुए गंभीर रूप से घायल.
Baseri: धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में गोलारी रोड मानपुरा अड्डा के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई और ग्रामीणों ने हादसे की सूचना सरमथुरा पुलिस को दी.
साथ ही जिस पर सरमथुरा पुलिस के कांस्टेबल सुमेर सिंह, संदीप शर्मा और वासुदेव ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से एक घायल की हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
बता दें कि जानकारी के अनुसार घायल मायाराम पुत्र गोपीचन्द नाई उम्र 45 वर्ष निवासी मुसलपुर थाना कोलारी और राजबीर पुत्र लज्जाराम उम्र 52 वर्ष निवासी खरगपुर थाना नादनपुर के निवासी हैं, जो कि शादी के कार्ड देने के लिए अपनी रिश्तेदारी में सरमथुरा से गोलारी की तरफ जा रहे थे तभी गोलारी रोड पर मानपुरा अड्डे के पास दूध के टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए.
साथ ही गनीमत ये रही कि सरमथुरा थाना पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को समय से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जिससे दोनों घायलों की जान बच गई. अस्पताल में घायल हुए मायाराम की इलाज के दौरान हालत बढ़ने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सरमथुरा थाना पुलिस ने दूध के टैंकर को जब्त कर सरमथुरा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है और पुलिस पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
Reporter: Bhanu Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः