Dholpur : राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड चौकी के पास करोड़ों रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय की बाउंड्रीवॉल शहर में हुई तेज बारिश के बाद एक साइड से टूट कर गिर गई. करीब 2 महीने पहले भाजपा कार्यालय का जोर शोर से उद्घाटन किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी रोड पर 2 महीने पहले ही बीजेपी ऑफिस का पूरे ताम छाम के साथ निर्माण हुआ लेकिन पहली की बारिश में भवन निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गयी और भवन की बाउंड्रीवाल एक साइड से गिर गयी.


मामले को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने  भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. नवनिर्मित भाजपा कार्यालय की बाउंड्री वॉल गिरने के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने भवन निर्माण में लगाई गई लागत को भ्रष्टाचार का नाम दे दिया है. हालांकि भाजपा के जिला महामंत्री सतेन्द्र पाराशर ने चुप्पी तोड़ते हुए बाउंड्री वॉल का गिरना सामान्य बात बताया.


जिला महामंत्री ने कहा कि जिस जगह पर भाजपा का कार्यालय बनाया गया है वहां पर पहाड़ी क्षेत्र है. ऐसे में वहां पर वन विभाग की भी जमीन होने के कारण नाला निर्माण नहीं हो पाया है. जिला महामंत्री सतेन्द्र पाराशर ने कहा कि बारिश का पानी पहाड़ी से सीधे आने के चलते बाउंड्री वाल का एक हिस्सा गिर गया है. वही उन्होंने भवन को सुरक्षित बताते हुए कहा कि भाजपा की सभी गतिविधियां कार्यालय से ही संचालित की जाती हैं.


रिपोर्टर-भानु शर्मा


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : सिख युवक की आंखों में डाली मिर्ची, पुजारी बताने पर, बाल काट कर छोड़ा