Aspur: डूंगरपुर जिलेभर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार बना हुआ है. वहीं पड़ोसी जिलों बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश से सोम-माही और जाखम नदी में पानी की आवक जारी है, जिसके चलते डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है. धाम को जोड़ने वाले 3 पुलों पर पानी की चादर चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर सहित पड़ोसी बांसवाड़ा और प्रतापगढ जिले में हो रही बारिश से नदियों, तालाबों में पानी की आवक हो रही है. वहीं नदियों में पानी की आवक बढ़ने से जिले का त्रिवेणी जल संगम बेणेश्वर धाम पुलों के डूब जाने से टापू में तब्दील हो गया है. आज अल सुबह बेणेश्वरधाम से गुजरती सोम, माही और झाखम नदी में पानी की आवक बढ़ने से धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा और वलाई पल पानी में डूब गए, जिसके चलते धाम पर जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो गए है. 


यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई


बांध को जोड़ने वाले तीनों पुलों पर करीब 3 से 7 फिट पानी की चादर चल रही है. वहीं टापू में मंदिर पुजारी, होटलकर्मी सहित करीब 20 लोग मौजूद है, जो सुरक्षित है. श्रावण मास के चलते धाम पर दर्शन और पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने धाम के बाहर ही नदी किनारे पूजा अर्चना की है. वहीं पुलिस और प्रशासन भी बारिश के चलते अलर्ट है. पुलिस विभाग की ओर से तीनों पुलों से पहले पुलिसकर्मी तैनात किए गए है जिससे कोई भी व्यक्ति उन पुलों से गुजर नहीं सके. वहीं प्रशासन ने लोगों से बहते हुए पानी में से वाहन और पैदल नहीं निकलने की भी अपील की है.


Reporter: Akhilesh Sharma


डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


कोरोना के दौरान पति-पत्नी बने थे 'संकटमोचक', अमृत महोत्सव के लिए किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए दंग


जयपुर में बच्चा चोरी के बाद, अब दिनदहाड़े SDM के पीए के नाती को चुराने की कोशिश


Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन रिश्तों पर चढ़ेगा प्रेम का रंग, जब बहना बांधेंगी इस शुभ मुहूर्त में राखी