Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग साली से जीजा द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया कि नाबालिग के पिता ने एक रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी आठवीं कक्षा में पढ़ती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक ने बढ़ाई चिंता, ये हो सकते हैं बदलाव


पीड़िता के पिता ने बताया कि फिलहाल वे डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर में एक किराए के घर में रहते हैं. 2015 में जेतपुर गुजरात हाल न्यू कोलोनी डूंगरपुर निवासी जेसिनियस गमेती से उसकी बड़ी बेटी की लव मैरिज हुई थी. इस वजह से उनके परिवार का उनके घर पर आना जाना था. 19 जनवरी 2022 को जीजा जेसिनियस गमेती ने नाबालिग साली को फोन करके डूंगरपुर शहर के तहसील चौराहे पर बुलाया था. इसके बाद जेसिनियस गमेती नाबालिग को नवाडेरा में एक किराए के कमरे पर ले गया. वहां नाबालिग साली को डरा धमका कर उसने दुष्कर्म किया.


कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया कि इसके बाद आरोपी फोटो वायरल करने की धमकियां देकर नाबालिग को अपने पास बुलाता और उसके साथ दुष्कर्म करता रहता था. इसके बाद जीजा की हैवानियत से परेशान होकर नाबालिग ने हिम्मत जुटाई और एक दिन अपने पिता को जीजा की इस हरकत के बारे में बताया. इस पर पिता और नाबालिग बेटी आज कोतवाली थाने पहुंचे और जीजा के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दी. इधर कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.


Report: Akhilesh Sharma