Chaurasi By-Election: राजेन्द्र राठौड़ ने BAP पर साधा निशाना, कहा- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता...
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. इसी बीच नेताओं के बयानबाजी का भी दौर तेज हो गया है. वहीं, आज डूंगरपुर दौरे पर आए भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने बीएपी पर जमकर निशाना साधा.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओं की भागदौड़ बढ़ गई है. वहीं, बयानबाजी भी तेज हो गई है. भाजपा नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ आज शुक्रवार को चौरासी पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. वहीं, उन्होंने बीएपी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीएपी ने आदिवासी क्षेत्र के युवाओं को गुमराह करने का काम किया है. अब लोग जानते है कि आदिवासी पार्टी जीत भी गई तो अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता. डबल इंजन की सरकार के साथ रहेंगे तो फायदा होगा.
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के झलाई, सरथुना सहित अन्य गांवों में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी प्रचार किया, तो वही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता तन मन से कमल का फूल खिलाने के लिए प्रयास कर रहे है. राजनीतिक पंडितों में भी अब बदलाव को लेकर चर्चा होने लगी है. लोग अब विकास के साथ रिश्ता कायम करना चाहते है. पिछले कुछ वर्षों को इस क्षेत्र में अलगाववादी सोच के लोगों ने नौ जवानों को गुमराह करके चुनाव की वैतरणी पार कर ली. अब इसमें भी बहुत बड़े बदलाव की गुंजाइश दिख रही है.
उन्होंने कहा कि हमेशा मानकर चलना की मतदाता समझदार है और वह जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से लोकतंत्र मजबूत हो गया है. उन्हें ये भी मालूम है कि यहां किसी आदिवासी पार्टी को जिताकर भेज भी दिया, तब भी अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है. इसलिए डबल इंजन की सरकार ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. हर कोई डबल इंजन से जुड़ना चाहता है. हम चाहते है कि हमारा ये चोरासी का इलाका सक्षम हो. इसमें विकास के सारे काम हो और लोगों को इसका फायदा मिले. इस दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीया समेत कई नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- सलूंबर में बीजेपी, कांग्रेस और बीएपी में किसका पलड़ा भारी? क्या कहते हैं समीकरण
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!