Dungarpur News: चौरासी उपचुनाव को लेकर सामान्य और व्यय प्रेक्षकों ने प्रकोष्ठ प्रभारियों की ली बैठक, दिए कई निर्देश
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रेया पी सिंह और व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद ने समीक्षा बैठक ली.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रेया पी सिंह और व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद डूंगरपुर जिले के प्रवास पर है. इसी के तहत दोनों प्रेक्षकों ने आज जिला निर्वाचन विभाग की उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. वही मतदान दल कार्मिकों व माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन करने के साथ जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया.
उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा
सामान्य प्रेक्षक श्रेया पी सिंह और व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद ने जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदान दल कार्मिकों व माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन करवाया. वहीं, इसके बाद दोनों प्रेक्षक जिला परिषद सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेते हुए उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव के गठित 32 प्रकोष्ठों के कार्यों की प्रगति जानी और कानून व्यवस्था बनाए रखने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, मतदाताओं की सुविधा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की.
आचार संहिता के उल्लंघन पर विशेष निगरानी के निर्देश
वहीं, इसके बाद दोनों प्रेक्षक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित राजनीतिक समाचार, घटनाओं की मॉनिटरिंग की प्रक्रिया, पेड न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सी विजिल, शिकायत निवारण कंट्रोल रूम 1950 से प्राप्त होने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की जानकारी भी ली.
ये भी पढ़ें- बाड़ी शहर में हाइना के मूवमेंट से लोगों में दहशत, प्रशासन से की सुरक्षा की मांग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!