चौरासी: डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा ब्लाक के राजकीय प्राथमिक स्कूल डूका के हेडमास्टर कालूराम डामोर का तबादला दूसरे गांव में हो गया है. इधर तबादला होने के बाद जब हेड मास्टर कालूराम डामोर स्कूल से रिलीव होकर जाने लगे तो स्कूल के विद्यार्थी भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू रुके नहीं.  कालूराम सिंह डामोर पिछले 1 साल से स्कूल के हेडमास्टर हैं, वे स्कूल में बच्चों को हिंदी पढ़ाया करते थे. शायद यही उनकी कमाई थी कि जब उनका ट्रांसफर हुआ तो बच्चे भावुक हो गए. गले लगकर रोने लगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना


गांव के सामान्य घरों से आने वाले बच्चे अपने शिक्षक को जाने नहीं देना चाहते थे, बच्चों ने अपने हेडमास्टर से कहा की गुरूजी हमे छोड़कर मत जाओ. लेकिन सरकारी नौकरी में आना जाना तो नियम है. बच्चों को समझाते कालूराम भावुक होकर इतना ही कह पाए कि मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना. गुरुजी की विदाई का वीडियो उनके साथी टीचर मनोज डामोर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो अब सोशल मिडिया वायरल हो रहा है. बच्चों और उनके गुरू के बीच के प्यार की इन तस्वीरों को देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.


Reporter- Akhilesh Sharma


अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...रामदेवरा में भादवा मेले पर भक्तों का तांता, अब तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा की समाधि के दर्शन


Ganesh Chaturthi 2022: गणपति प्रतिमा लाते समय रखें अपनी राशि का ध्यान, होगी रुपयों की बारिश


Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को गणेश जी मिथुन,मकर और कुंभ को देंगे खुशियां, जानें आपकी राशि का हाल