आसपुर: आंगनबाड़ी केंद्र में गिरी छत की पट्टी, बाल-बाल बचे बच्चे और कार्यकर्ता, टला बड़ा हादसा
Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के हथाई गांव में आज बड़ा हादसा होने से टल गया. मंगलवार को हथाई गांव के जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केंद्र की छत की पट्टी अचानक गिर गई.
Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के हथाई गांव में आज बड़ा हादसा होने से टल गया. मंगलवार को हथाई गांव के जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केंद्र की छत की पट्टी अचानक गिर गई. हादसे के समय केंद्र में 10 बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और सहायिका मौजूद थी. गनीमत रही कि छत की पट्टी जहां बच्चे बैठे थे, वहां न गिरकर कमरे के अलग हिस्से में गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
डूंगरपुर जिले की हथाई पंचायत के सरपंच विजयपाल ने बताया कि आज गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह 11 बजे के करीब 10 बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा पाटीदार, आशा सहयोगिनी भानुमती वैष्णव और सहायिका तारा देवी मौजूद थे. आंगनबाड़ी कार्मिक अपने-अपने काम में लगी थी और बच्चे पोषाहार खा रहे थे. इस दौरान कमरे की छत की पट्टी अचानक गिर गई. पट्टी गिरते ही आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चे और कार्यकर्ता स्तब्ध रह गए.
यह भी पढ़ें - PM Modi Live Today: मानगढ़ के मंच से PM ने की CM गहलोत की तारीफ, बोले- अशोक गहलोत मोस्ट सीनियर है
गनीमत रही कि जिस हिस्से में बच्चे बैठे थे, उस हिस्से में पट्टी न गिरकर अन्य हिस्से में गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद आंगनबाड़ी कार्मिकों ने सरपंच विजयपाल अहारी पीइओ पंकज वर्मा को सूचना दी.
सूचना पर सरपंच और पीईओ ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर सरपंच विजय पाल ने बताया कि आंगनवाड़ी पूर्णत खंडार अवस्था में है. केंद्र में 63 बच्चे नामंकित है, वहीं गर्भवती महिलाएं भी आती है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. वहीं इस दौरान पीइईओ पंकज वर्मा ने आंगनवाड़ी को विद्यालय में शिफ्ट करने की बात कही, साथ ही नई आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की चर्चा हुई है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
8 नवंबर को जिंदगी में बड़ी उथल-पुथल मचाएगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें शांति उपाय