डूंगरपुर के 106 गांवों में चलेगा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, बैठक कर इन मुद्दों पर की गई चर्चा
Dungarpur: डूंगरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक जिला मुख्यालय पर स्थित एडीआर भवन में प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रधार की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
Dungarpur: डूंगरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक जिला मुख्यालय पर स्थित एडीआर भवन में प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रधार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन और सृष्टि सेवा समिति की ओर से 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारों को लेकर काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में आयोजित बैठक में सृष्टि सेवा समिति के प्रतिनिधि विजय कुमार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संबंध में जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले में 16 अक्टूबर से जिले के 106 गांवों में इस अभियान की शुरुआत होगी. वहीं राजस्थान के 385 गांव में भी इस अभियान को शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान गांव की महिलाओं की अगुवाई में चलेगा, जिसमें महिलाओं के द्वारा स्थानीय सरपंच वार्ड पंच और प्रधान का सहयोग लेते हुए गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी.
साथ ही ग्रामीणों को गांव को बाल विवाह मुक्त करने की शपथ दिलाई जाएगी. बैठक को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रधार ने संबोधित किया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीति आज भी हमारे समाज में मौजूद है. इसे दूर करने के लिए सभी लोगों की भागिदारी की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें - RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक
साथ ही उन्होंने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने अभियान के माध्यम से गांवों में आमजन को जागरूक करते हुए गांवों को बाल विवाह मुक्त करने का आव्हान किया. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश सामरिया, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने भी अभियान को लेकर उनके विभाग की ओर से हर संम्भव मदद का भरोसा दिलाया है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल
Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने
Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार