RBSE class 10th and 12th syllabus 2023 released: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी कर दिया गया है. चेक करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर विजिट करें.
Trending Photos
RBSE class 10th and 12th syllabus 2023 released on rajeduboard.rajasthan.gov.in: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. खबर ये है कि आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी कर दिया गया है. सभी स्टूडेंट्स अपना अपडेट सिलेबस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in.पर विजिट करें.
आपको बता दें परीक्षा इसी सिलेबस के अंतर्गत आयोजित होगी. इसलिए सफलता के लिए छात्रों को सिलेबस के अनुसार तैयारी करना चाहिए. हालांकि अभी परीक्षा के टाइम टेबल के बारें में कोई जानकारी नहीं जारी की गई है. रुझानों के बाद, इसे अगले महीने जारी किए जाने की उम्मीद है.
बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने कक्षा 9, 10,11 और 12 के लिए पाठ्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इसले 2023 में परीक्षा देने वाले सभी अभ्यार्थियों को इसी पाठ्यक्रम के अनुसार अपना गोल सेट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Railway Jobs: 10 वीं पास उम्मीदवारों का बिना एग्जाम दिए सीधे रेलवे में होगा चयन, जल्द करें आवेदन
कोरोना के चलते राजस्थान बोर्ड सहित कई बोर्डों ने अपने परीक्षा पैटर्न को बदल दिया और इसे सेमेस्टर में विभाजित कर दिया है. हालांकि, पिछले वर्ष के विपरीत, आरबीएसई बोर्ड 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ अंतिम आरबीएसई परीक्षा 2023 आयोजित करेगा.
इस तरह सिलेबस को चेक करक डाउनलोड करें
सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें
अब 'आरबीएसई कक्षा 10 पाठ्यक्रम 2023' या 'आरबीएसई कक्षा 12 पाठ्यक्रम 2023' (जिसे आप जांचना चाहते हैं) पर क्लिक करें.
आरबीएसई पाठ्यक्रम पीडीएफ फाइल 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
विवरणों को देखें और डाउनलोड करें
इसका प्रिंटआउट अपने पास रखलें
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल 2022 फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड 21 अक्टूबर को होंगे जारी, इस तरह करें चेक