Rajasthan Crime: क्यों गाली गलौज कर रहे हो..! महिला का टोकना युवकों को नहीं आया रास, पेट में घोंप दिया चाकू
Dungarpur Crime news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 2 युवक आपस में गाली गलौज और झगड़ रहे थे. इस दौरान दोनों को रोकने गई महिला को युवक ने चाकू घोंप दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज जारी है.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के पातेला अंबेडकर कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दो युवकों ने एक महिला के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया. दोनों युवक आपस में झगड़ रहे थे. वहीं, महिला उन्हें रोकने के लिए बीच में गई थी. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले के अनुसार पातेला अंबेडकर कॉलोनी निवासी श्यामा पत्नी शंकर फूमतीया कल रात को घर से मोहल्ले में स्थित दुकान पर दूध लेने के लिए गई थी. इस दौरान दो युवक आपस में गाली गलौज ओर झगडा कर रहे थे, जिस पर श्यामा फ़ुमतिया ने गाली गलौज कर रहे दोनों युवकों को टोका तो एक युवक ने जेब में रखे चाकू से महिला के पेट हमला कर गंभीर रूप से घायल कर भाग खड़े हुए. सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला इलाज शुरू किया. वही प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर किया गया.
पढ़ें डूंगरपुर जिले की एक और अहम खबर
Dungarpur News: लेहणा घाटी में पलटा एथेनॉल से भरा टैंकर
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर लेहणा घाटी में एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. टैंकर में एथेनॉल भरा हुआ था. हादसे के बाद काफी देर तक ट्रैफिक एकतरफा रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाकर हाईवे खुलवाया. वहीं, घायल ड्राइवर का बिछीवाड़ा अस्पताल में इलाज करवाया गया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान का उल्टा पिरामिड, जिसकी भूलभुलैया से आज तक निकल नहीं पाई बारात !
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!