Dungarpur: डूंगरपुर में बीज-खाद की किल्लत से परेशान किसान, सरकार से लगाई गुहार
Dungarpur News: डूंगरपुर में रबी की फसल की बुवाई में जुटे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है. किसानों को ना तो गेहूं का बीज मिल रहा हैं ना ही यूरिया खाद. अगर बीज खाद किसानों को टाइम पर मिलें तो इस बारअच्छी बारिश होने के कारण अच्छी पैदावार होने की भी संभावना है.
Dungarpur: डूंगरपुर में रबी की फसल की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान सरकार की ओर से सब्सीडी पर मिलने वाला बीज व खाद समय पर उपलब्ध नहीं होने से परेशान है. अच्छी बरसात के बाद जलाशयों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है. ऐसे में कृषि विभाग ने इस बार रबी की फसल में बम्पर पैदावार की उम्मीद जताई है. विभाग ने रबी की फसल के लिए 76 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा है, जिसमें सर्वाधिक 56 हजार हैक्टेयर में गेंहू बोया जाएगा. इधर ठंड का असर शुरू होने के साथ ही किसानों ने खेतो में बुवाई शुरू कर दी गई है, हालांकि समय पर बीज व खाद नहीं मिलने से किसान परेशान भी है.
जिले के कृषि उपनिदेशक गौरी शंकर कटारा ने बताया कि बुवाई के लक्ष्य में सर्वाधिक 56 हजार हैक्टेयर में गेंहू की फसल शामिल है. वहीं इसके अलावा 16 हजार हेक्टेयर में चना, 50 हैक्टेयर में सरसों और 4 हजार हैक्टेयर में हरे चारे का लक्ष्य लिया गया है. सर्दी का असर बढ़ने के साथ किसान रबी की खेतीबाड़ी में जुट गए है। किसान खेतों में हल जोतने के साथ ही बीज बोने में लग गए है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी बीज की किल्लत है. सरकार की ओर से सब्सिडी पर मिलने वाला बीज खत्म हो गया, जबकि अब भी करीब 4 हजार से ज्यादा किसानों को गेंहू बीज की डिमांड है.
क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार ने बताया कि डूंगरपुर क्रय विक्रय को भी 4 हजार क्विंटल बीज की जरूरत है जबकि अभी तक केवल 950 क्विंटल ही मिला है. इसमें भी किसानों को आधा अधूरा बीज दिया गया है. बीज नहीं मिलने से किसान अब तक अपनी बुवाई नहीं कर पाए है और बाजार में मिलने वाला बीज महंगा होने से किसान उसे खरीद नहीं पा रहें हैं. किसान सब्सिडी पर मिलने वाले बीज का आवंटन बढ़ाने की डिमांड कर रहें है. इसी तरह किसान खाद का टोटा भी झेल रहें हैं.
डूंगरपुर में न तो यूरिया है और न ही डीएपी खाद मिल रहा है, यूरिया खाद की 15 हजार कट्टों की डिमांड है, उसके मुकाबले अभी 4500 कट्टों की एक रैक अगले 2 दिन में आएगी. वहीं डीएपी खाद की 5 हजार कट्टों की डिमांड है. खाद नहीं मिलने से भी किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, ऐसे में किसानों ने सरकार से खाद बीज दिलाने की गुहार लगाई है.
Reporter - Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें -
Petrol-Diesel Price Rajasthan: क्रूड ऑयल के दामों में तेजी के बीच, पेट्रोल -डीजल की कीमतों पर असर
EWS रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 फीसदी आरक्षण रहेगा बरकरार
खाचरियावास के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-एक मंत्री जी संख की तरह बज रहे हैं