Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के साबली नला फला गांव में सड़क किनारे खड़ी महिला को एक बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला सडक किनारे बस के इंतज़ार में खडी थी. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.  पुलिस स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वही मामला दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की रातापानी की रहने वाली 38 वर्षीय मंजुला अपने पीहर नला फला साबली गई हुई थी. रविवार को मंजुला अपने पीहर से ससुराल जाने के लिए साबली बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान तेज गति से आई बाइक ने सड़क किनारे खडी महिला मंजुला को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


दुर्घटना के बाद बाइक  चालक मौके से फरार हो गया.  वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी महिला के पीहर पक्ष को दी. वहीं बिछीवाडा थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर डूंगरपुर अस्पताल पहुंचे. 


वहीं सूचना पर बिछीवाडा थाना पुलिस को जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है . पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.


पुलिस की शुरूआती  जांच में सामने आया कि मृतका मंजुला के पति की कुछ माह पूर्व ही बीमारी से मौत हो गई थी और मृतका के तीन बच्चे हैं . ऐसे में अब तीनों बच्चों के सिर से पिता के बाद अब मां का भी साया उठ गया है. घटना के बाद से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है.
Reporter: Akhilesh Sharma


यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral


यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...