Dungarpur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और डूंगरपुर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर आज जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पीठ सलारेश्वर मंदिर में भाजपा की संगठनात्मक बैठक ली. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व प्रभारी मंत्री ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव सहित संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभा को मदन राठोड ने किया संबोधित 
पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक में चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल स्तर के और जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठोड ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा की भाजपा का कार्यकर्ता हमारी बड़ी पूंजी है. कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है. इस मौके पर उन्होंने उप चुनाव में एकजुट होकर कमल के फूल को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया. 


'सनातन संस्कृति को खत्म करने की हो रही साजिश' 
इधर बैठक को प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने भी संबोधित किया. उन्होंने महाराणा प्रताप और राणा पूंजा का जिक्र करते हुए कहा की स्वाभिमान की लड़ाई में सब कुछ न्योछावर करने की ताकत जनजाति समाज में है. उन्होंने कहा कि आज हिंदू सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश हो रही है. उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या, कन्हैया लाल की हत्या, बांग्लादेश की हालत सोची समझी चाल है. 


'हिंदुओं को बनाया जा रहा ईसाई और मुस्लिम'
उन्होंने आगे कहा कि देश में एक बड़ी साजिश के तहत ही हिंदुओं को ईसाई और मुस्लिम बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा की भारत आदिवासी पार्टी भी सोची समझी रणनीति के तहत ही कार्य कर रही है, आदिवासियों को हिंदू नहीं मानना भी साजिश है. उन्होंने कहा कि जनजाति समाज हिंदू धर्म का वट वृक्ष है, जिसे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. 


उपचुनाव में जीत दिलाने का किया आह्वान
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भी संबोधित करते हुए उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओ में जोश भरा.


ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के बागियों के खिलाफ सुनील पारवानी ने खोला मोर्चा, राहुल गांधी से की ये मांग


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!