Dungarpur : आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में एसओजी की टीम आज बुधवार को एक बार फिर डूंगरपुर पहुंची.  एसओजी ने पेपर लीक केस में आरोपी आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डॉक्टर बेटे और करीबी पीटीआई से करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की.  कोतवाली थाने में एक बंद कमरे में पूछताछ के बाद डॉक्टर बेटा चला गया.  जबकि पीटीआई को एसओजी की टीम अपने साथ ही ले गई.  एसओजी ने पूछताछ या गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसओजी के अधिकारियों की टीम आज बुधवार सुबह होते ही डूंगरपुर पहुंच गई.  पेपर लीक केस में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डॉक्टर बेटे दीपेश कटारा और उनके करीबी शारीरिक शिक्षक प्रकाश मनात को पकड़कर कोतवाली थाने लेकर आई.   एसओजी की टीम करीब 10.30 बजे कोतवाली पहुंची.  इसके बाद थाने के एक बंद कमरे में ही डॉक्टर बेटे दीपेश और पीटीआई प्रकाश मनात से पूछताछ की गई.  


पेपर लीक मामले में एसओजी ने पूछे सवाल


एसओजी ने पेपर लीक से लेकर लेनदेन को लेकर कई सवाल पूछे.  करीब साढ़े 12 बजे बाद आरोपी आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा का बेटा दीपेश कमरे से बाहर निकला और वह चला गया.  जबकि पीटीआई प्रकाश मनात को लेकर एसओजी की टीम बाहर आई.  उसे एक गाड़ी में बैठाया और एसओजी की टीम रवाना हो गई.  हालाकि एसओजी की टीम पीटीआई को लेकर कहा गई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.  


पूछताछ और गिरफ्तारी को लेकर COG ने नहीं दी जानकारी


एसओजी ने उनसे की गई पूछताछ और गिरफ्तारी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है.  एसओजी ने 18 अप्रैल को सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 का पेपर लीक में मुख्य आरोपी आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था.  इसके बाद बाबूलाल कटारा के भानजे विजय और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया था.  एसओजी ने इससे पहले भी डॉक्टर बेटे दीपेश से पूछताछ की थी. 


यह भी पढ़ें...


जयपुर में प्रेमिका ने दारू के लिए पैसे नहीं दिए तो प्रेमी ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार


अलवर और भरतपुर के मजदूरों को ऐसा क्या मिला, कि वो लग्जरी गाड़ियों और KTM से चलने लगे