'कुछ लोग हिंदुओं के नेता बन रहे' इसमें मोहन भागवत का संदेश क्या था? RSS की पत्रिका ने साफ बता दिया
Advertisement
trendingNow12583315

'कुछ लोग हिंदुओं के नेता बन रहे' इसमें मोहन भागवत का संदेश क्या था? RSS की पत्रिका ने साफ बता दिया

Mohan Bhagwat: हाल के दिनों में जिस तरह से मंदिर-मस्जिद विवाद बढ़ा उसने एक नया नरैटिव पैदा कर दिया. जगह-जगह खुदाई की बातें की जाने लगीं. 24 घंटे एक ही न्यूज छाई रहती. इस पर मोहन भागवत ने 'हिंदुओं के नेता' वाली बात कही. इस पर नया विवाद पैदा हो गया. अब संघ से जुड़ी पत्रिका ने संपादकीय में खरी-खरी बातें लिखी हैं.

'कुछ लोग हिंदुओं के नेता बन रहे' इसमें मोहन भागवत का संदेश क्या था? RSS की पत्रिका ने साफ बता दिया

Mandir Masjid Vivad: हाल के महीनों में देश के कई शहरों में मंदिर-मस्जिद विवाद खड़े हो गए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने इस पर कुछ कहा तो उस पर आपत्ति जताई जाने लगी. अब संघ से जुड़ी पत्रिका 'पांचजन्य' ने अपने संपादकीय में भागवत की टिप्पणी के संदेश को स्पष्ट किया है. इसमें कहा गया है कि मस्जिद-मंदिर विवाद के फिर से उठने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी समाज से इस मामले में एक समझदारी भरा रुख अपनाने का स्पष्ट रूप से आह्वान है. पत्रिका ने इस मुद्दे पर अनावश्यक बहस और भ्रामक प्रचार को लेकर भी आगाह किया. आरएसएस प्रमुख ने हाल में देशभर में मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता व्यक्त की थी.

भागवत ने क्या कहा था

भागवत ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ व्यक्तियों को ऐसा लगने लगा है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर 'हिंदुओं के नेता' बन सकते हैं. 19 दिसंबर को पुणे में एक कार्यक्रम में 'भारत: विश्वगुरु' विषय पर बोलते हुए भागवत ने समावेशी समाज की वकालत की और कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि भारत सद्भाव के साथ रह सकता है.

पांचजन्य ने संपादकीय में क्या लिखा?

आरएसएस के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ के 28 दिसंबर के संपादकीय में कहा गया है, 'आरएसएस प्रमुख मोहनराव भागवत के मंदिरों पर दिए गए हालिया बयान के बाद मीडिया जगत में घमासान (वाकयुद्ध) छिड़ गया है. या यूं कहें कि यह जानबूझकर किया जा रहा है. एक स्पष्ट बयान के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं. हर दिन नई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.'

उन्होंने कहा कि इन प्रतिक्रियाओं में स्वतःस्फूर्त सामाजिक राय के बजाय "सोशल मीडिया विशेषज्ञों द्वारा उत्पन्न किया गया कोहराम और उन्माद" ज्यादा दिखाई देता है.  संपादकीय में कहा गया कि भागवत का बयान समाज से इस मुद्दे के प्रति समझदारी भरा रुख अपनाने का स्पष्ट आह्वान है. इसमें कहा गया है, 'यह सही भी है. मंदिर हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए उनका इस्तेमाल कतई स्वीकार्य नहीं है. आज के दौर में मंदिरों से जुड़े मुद्दों पर अनावश्यक बहस और भ्रामक दुष्प्रचार को बढ़ावा देना चिंताजनक प्रवृत्ति है. सोशल मीडिया ने इस प्रवृत्ति को और तेज कर दिया है.'

संपादकीय के अनुसार, 'खुद को सामाजिक कहने वाले कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया मंचों पर स्वयंभू रक्षक और विचारक बन बैठे हैं. ऐसे अविवेकी विचारकों से दूर रहने की जरूरत है जो समाज के भावनात्मक मुद्दों पर जनभावनाओं का इस्तेमाल करते हैं.' संपादकीय में कहा गया है कि भारत एक ऐसी सभ्यता और संस्कृति का नाम है, जिसने हजारों वर्षों से न केवल अनेकता में एकता के दर्शन का प्रचार किया, बल्कि उसे जीया और आत्मसात भी किया. इसमें कहा गया है, 'यह भूमि केवल भौगोलिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों का जीवंत स्पंदन है. ऐसे में मंदिरों का महत्व केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और ऐतिहासिक भी है.'

संपादकीय में कहा गया है कि ऐतिहासिक और आध्यात्मिक मूल्यों से रहित, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ से भरे "कुछ तत्वों" ने अपनी राजनीति को बढ़ावा देना, समुदायों को भड़काना और हर गली और इलाके में "हिंदू मंदिरों" को बचाने की आड़ में खुद को सर्वश्रेष्ठ हिंदू विचारक के रूप में पेश करना शुरू कर दिया है. इसमें कहा गया है, 'मंदिरों की खोज को सनसनीखेज तरीके से प्रस्तुत करना शायद मीडिया के लिए भी एक चलन बन गया है और यह एक प्रकार का मसाला है, जो 24 घंटे चलने वाले (समाचार) चैनलों और समाचार बाजार की भूख को पूरा रखता है.'

इसमें पूछा गया है, 'लेकिन सवाल यह है कि ऐसी खबरों और हर दिन सामने आने वाले विषयों से समाज को क्या संदेश जा रहा है? एक समाज के रूप में, क्या हम ऐसे विषयों को उठाने और इसके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हैं?'

पांचजन्य के संपादकीय से कुछ दिन पहले उसके सहयोगी प्रकाशन ‘ऑर्गनाइजर’ ने कहा था कि सोमनाथ से लेकर संभल और उससे आगे तक, यह ऐतिहासिक सच्चाई जानने और "सभ्यतागत न्याय" की मांग की लड़ाई है. संपादकीय पर विवाद बढ़ने पर ‘ऑर्गनाइजर’ के संपादक ने स्पष्ट किया कि साप्ताहिक पत्रिका "सामाजिक सद्भाव" के लिए खड़ी है और वह "भागवत के भाषण" का भी समर्थन करती है. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news