डूंगरपुर: डीसीए की स्व. करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 23 टीम ले रही भाग
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आरसीए के पूर्व आयोजन सचिव स्वर्गीय करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई है. 12 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 23 टीमें भाग ले रही है.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान पर आज आरसीए के पूर्व आयोजन सचिव स्वर्गीय करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव, सभापति अमृत कलासुआ और पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद ने पिच पर बैटिंग कर प्रतियोगिता का आगाज किया, 12 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 23 टीमें भाग ले रही है.
डीसीए की ओर से शहर के लक्ष्मण मैदान में 12 दिवसीय स्वर्गीय करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एससी वित्त और विकास निगम के अध्यक्ष और राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव रहे. वहीं इस मौके पर अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद और सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन भी मौजूद रहे.
इस दौरान स्वर्गीय करुणेश जोशी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुए समारोह को अतिथियों ने संबोधित किया. अपने संबोधन में राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूंगरपुर के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में डूंगरपुर का बड़ा नाम है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ और डूंगरपुर क्रिकेट संघ की जिम्मेदारी बनती है कि वे डूंगरपुर की क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में मदद करें.
यह भी पढ़ें - Bharatpur News: राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकने का मामला, मकानों पर लगाए गए लाल निशान
इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय करुणेश जोशी की क्रिकेट के प्रति लगन और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. समारोह के बाद अतिथि मैदान पर पहुंचे ओर उद्घाटन मैच खेलने वाली माइटी क्लब और सावरिया क्लब के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके बाद सभापति अमृत कलासुआ की गेंद पर राज्यमंत्री शंकर यादव और पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद ने बैटिंग कर प्रतियोगिता का आगाज किया.
डीसीए सचिव सुशील जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 23 टीमें भाग ले रही है. वहीं इन टीमों के 345 खिलाड़ी आगामी 12 दिनों तक मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. 3 दिसबर को प्रतियोगिता का समापन होगा, वहीं विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा
Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार
शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया