राजस्थान में भरतपुर के कामां क्षेत्र के नंदेरा गांव में रविवार को अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में जाने के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री जाहिदा खान के सामने विरोध किया था.
Trending Photos
Kaman, Bharatpur News: कामां क्षेत्र के नंदेरा गांव में रविवार को अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में जाने के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री जाहिदा खान के सामने विरोध किया था.
इसके बाद सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आया और गांव में पहुंचकर रास्ते की स्थिति को देखकर अतिक्रमण को चिन्हित कर कर्मचारियों ने लाल रंग से मकानों के ऊपर निशान लगाए गए.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में मूंग और मूंगफली पर समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू, पढ़े दलहन, तिलहन के ताजा भाव
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा ने बताया कि कामां क्षेत्र के नंदेरा गांव में सड़क मार्ग पर जलभराव की समस्या है. ग्रामीणों ने मंत्री जाहिदा खान को समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद रविवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजकर स्टीमेट तैयार करवा रहे हैं. साथ ही रास्ते में जिन-जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, सभी अतिक्रमण को चिन्हित कर स्वेच्छा से 5 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सरपंच को लेकर ग्राम पंचायत में विरोध
नंदेरा ग्राम पंचायत में दो अलग-अलग गुट हैं. एक गुट सरपंच का विरोध किया जा रहा है. सरपंच के विरोध के चलते रविवार को मंत्री जाहिदा खान को भी विरोध का सामना करना पड़ा और महिलाओं ने सड़क पर आकर मंत्री जाहिदा खान को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था.
Reporter- Devendra Singh