Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में  रबी की फसलों के लिए यूरिया खाद की डिमांड शुरू हो गई है. क्रय विक्रय सहकारी समिति को 81 मैट्रिक टन खाद मिल गया है. 3 ट्रोले में भरकर ये खाद पहुंचा है. किसानों को खाद बाटने का काम भी शुरू कर दिया है. किसानो को 45 किलो का एक बैग खाद 270 रुपए में मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार ने बताया की सर्दी के मौसम में रबी की फसलों की बुवाई की गई है. गेंहू, धान और सरसो की फसलों के लिए यूरिया खाद की मांग शुरू हो गई है. डूंगरपुर जिले में 125 मैट्रिक टन खाद की डिमांड है.    81 मैट्रिक टन खाद के 3 ट्रोले आज डूंगरपुर पहुंच चुके है.


यह भी पढ़े- राजस्थान में मुख्यमंत्री के ऐलान का काउंट डाउन शुरू! राजनाथ सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी


डिमांड बढ़ने पर फिर से खाद की मांग


खाद को क्रय विक्रय के गोदाम में उतारा जा रहा है. इसके साथ ही क्रय विक्रय ने खाद की बिक्री भी शुरू कर दी है. ताकि खाद की मांग के लिए आने वाले किसानों को बैरंग नहीं लौटना पड़े. किसानों 45 किलो यूरिया खाद का एक बैग 270 रुपए में दिया जा रहा है. प्रत्येक किसान को 2 बैग दिए जायेंगे. जबकि डिमांड के अनुसार किसान को ज्यादा बैग भी दिए जा सकते है. 44 मैट्रिक टन खाद की डिमांड और है जो जल्द ही मिल जायेगा. वहीं डिमांड बढ़ने पर फिर से खाद की मांग की जाएगी.


यह भी पढ़े-  IPS दिनेश MN की एंट्री से लेकर SIT के गठन और ड्राइवर के खुलासे तक, पढ़ें कहां पहुंची इन्वेस्टिगेशन