Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सोमकमला आंबा बांध से निकलने वाली नहरों की सफाई और मरम्मत के अभाव में बांध का पानी गणेशपुर सहित आसपास के दर्जनों गांवों तक नहीं पहुंच रहा है. बार - बार शासन प्रशासन को अवगत करने के बाद भी नहरों की सुध नहीं लेने के कारण नहरें मलबे से भरी पड़ी है और सुख चुकी है. इधर सालो से नहरों में पानी नहीं आने से यहां के कई किसानों ने अब खेती बंद कर दी है और रोजगार के लिए पलायन कर रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


डूंगरपुर जिले के गणेशपुर, टाटिया सहित दर्जनों गांव और ढाणी के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए करीब 30 साल पहले करोड़ों रुपए खर्च कर नहरों का निर्माण किया गया था. इन नहरों में सोम कमला आंबा बांध से पानी छोड़ा जाता था और किसान इस पानी से अपने खेतों में सिंचाई करते थे. करीब 7 साल तक नहरों से किसानों को भरपूर पानी मिल रहा था, जिसकी बदौलत खेत हरे भरे और किसानों के चेहरे खिले रहते थे. लेकिन समय के साथ ये नहरें कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई वही मलबा जमा होने से पानी आगे बढ़ना बंद हो गया. 



नहरों में जल प्रवाह बंद होने से किसानों की खेती प्रभावित हुई और उन्होंने अधिकारियों से लेकर नेताओं को अपनी पीड़ा से अवगत कराया, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. गणेशपुर गांव के पूर्व सरपंच जयंतीलाल ओर स्थानीय निवासी गजेंद्र उपाध्याय का कहना है कि पिछले 20 सालों से सोमकमला का पानी गणेशपुर तक नहीं आया है, जिसके चलते किसानों ने खेती बंद कर दी है और रोजगार के लिए पलायन कर रहे है. ग्रामीणों ने नहरों की मरम्मत करने और नहरों की सफाई करवाने की मांग रखी है.



ये भी पढ़ें- पिता की बात नहीं हुई बर्दाश्त, तो बेटे ने लाठी के वार कर उतार दिया मौत के घाट 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!