Dungarpur: पहले साथ बैठकर पी शराब,फिर पति ने ले ली पत्नी की जान
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के सुरमना नई बस्ती ओबरी में एक पति ने आपसी झगडे के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी . वही घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के सुरमना नई बस्ती ओबरी में एक पति ने आपसी झगडे के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी . वही घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है . वही मामले की जांच में जुटी है .डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस के अनुसार डायालाल कनिपा व उसकी पत्नी सीता डामोर नई बस्ती ओबरी में रहते है . बीती रात पति व पत्नी दोनों ने शराब पी थी .
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगडा हो गया . इस दौरान डायालाल ने पत्थरों से मारकर अपनी पत्नी सीता की हत्या कर दी . वही घटना के बाद मौके से फरार हो गया . इधर सुबह पुलिस को घटना के बारे में पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया . वही सुचना पर सागवाडा डिप्टी विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और बांसवाडा से एसएफएल की टीम को बुलाया . इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है .
पति व पत्नी दोनों ने शराब पी थी
इस बारे में पुलिस ने आशंका जताते हुए बताया कि कैसे दोनों पति व पत्नि ने एक साथ शराब पी, जिसके बाद दोनों के बीच कोई बात को लेकर कहा- सूनी होने लगी. जिसके बाद पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नि की जान ले ली. तो वहीं मौके से आरोपी पती फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें:श्रीयादे माता जयंती पर प्रजापति समाज ने ब्यावर में निकाली भव्य शोभायात्रा
यह भी पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट के स्थापना दिवस पर “रन फॉर लीगल एड” मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
यह भी पढ़ें:गोनदी गांव में वन्यजीव ने गाय को बनाया शिकार,दगशत में ग्रामीण