Dungarpur News: टोंक में देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता रघु शर्मा के बिगड़े बोल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड ने डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठोड ने इस प्रकार की बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा की किसी नेता को इतने हलके स्तर पर नहीं उतरना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले के अनुसार कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने टोंक की देवली उनियारा सीट पर प्रचार के दौरान 23 छोड़िए 13 तारीख के बाद ही देख लेना राजस्थान में कत्लेआम होगा का बयान दिया था. इस बयान पर डूंगरपुर जिले के दौरे पर आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठोड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


उन्होंने डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा में मीडिया से बातचीत करते हुए इस प्रकार के बयान को अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण बताया. उन्होंने कहा की टोंक व रामगढ़ में मुस्लिम वोटर्स को भड़काने के लिए उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है. वहीं किसी नेता को इतने हलके स्तर पर नहीं उतरना चाहिए.


उन्होंने कहा की हम राजनीति में समाज को एक करने का काम कर रहे है. जबकि ये लोग समाज में तुष्टिकरण करके समाज को तोड़ने व भड़काने का काम करते है. राजनीति हमेशा विकास को लेकर के होनी चाहिए वही जो लोग समाज को तोड़कर अपनी राजनीतिक रोटिया सेकने का काम करते है. उनका स्तर हल्का होता है. ऐसे लोगों को निंदा और भर्त्सना होनी चाहिए.