सोते पति का कत्ल करने वाला सिरफिरा प्रेमी गिरफ्तार, आशिकी के लिए...
Sagwara: डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने गडाजसराज पुर गांव में घर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पत्नी के प्रेमी को भी आज गिरफ्तार कर लिया है.
Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने गडाजसराज पुर गांव में घर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पत्नी के प्रेमी को भी आज गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था, जिसके बाद पत्नी और प्रेमी ने मिलकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था. मामले में आरोपी पत्नी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. अब पुलिस गिरफ्तार प्रेमी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि चितरी थाना क्षेत्र के गडाजसराज पुर गांव में 11 अक्टूबर की सुबह गड़ा जसराजपुर निवासी 58 वर्षीय तुलसीराम सुथार का शव लहूलुहान हालत में घर में पड़ा हुआ मिला था. तुलसीराम सुथार के सिर, हाथ-पैर पर कई जगह चोंट के निशान थे. वहीं तुलसीराम की पत्नी चमेली देवी भी उसके साथ ही सोई थी, लेकिन उसको हत्या की भनक तक नहीं लगी थी.
मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस को मृतक बुजुर्ग की पत्नी चमेली देवी पर संदेह था, जिसके चलते पुलिस ने चमेली देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में चमेली देवी ने पति की हत्या करना कबूल किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी चमेली देवी ने बताया कि उसका गडाजसराजपुर निवासी दिनेश पिता लक्ष्मण डेण्डोर से प्रेम सम्बन्ध थे. 10 अक्टूबर की रात को बुजुर्ग तुलसीराम के सो जाने के बाद तुलसी का प्रेमी दिनेश डेण्डोर उससे मिलने आया था.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
इस दौरान तुलसीराम ने अपनी पत्नी चमेली और उसके प्रेमी दिनेश को मिलते हुए देख लिया था. चमेली और दिनेश को इसका पता चलने पर दोनों ने मिलकर तुलसीराम की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने 13 अक्टूबर को आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका प्रेमी दिनेश डेण्डोर फरार चल रहा था, जिसको भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है