Aspur, Dungarpur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के धताणा गांव में बीती रात एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. सास और बहू के बीच घर के कामकाज को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर सांस ने पुराने कपड़े डालकर बहू को आग लगा दी. इससे बहू 75 पर्सेंट तक झुलस गई. गंभीर हालत में झुलसी बहू को डूंगरपुर से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोवड़ा थाने के एएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया की 35 वर्षीय कल्पना पत्नी विजयपाल जोगी निवासी धताणा को गंभीर हालत में कल गुरुवार रात को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कल्पना गंभीर रूप से झुलसी हुई थी. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और कल्पना ने झुलसने की वजह के बारे में बताया. 


कामकाज को लेकर झगड़ा


कल्पना ने बताया कि उसकी सास और उसके बीच आए दिन घर के कामकाज को लेकर झगड़ा होता था. सांस ने खेतों में जाने की बात कहते हुए उसे कपड़े धोने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसे लेकर उसकी सांस ने उस पर घर के पुराने कपड़े उस पर डाल दिए और फिर उसे आग लगा दी. आग और पुराने कपड़ों के जलने से उसके शरीर पर चिपक गए और वह गंभीर रूप से झुलस गई. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए.



 75 पर्सेंट तक झुलसी कल्पना का डूंगरपुर अस्पताल में इलाज करवाया गया. कल्पना की शादी को 4 साल हुए है. उसके एक ढाई साल का बेटा भी है. वही पति विजयपाल गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता है. ऐसे में रात के समय मजिस्ट्रेट की ओर से बयान दर्ज किए गए. वही कल्पना की हालत नाजुक होने से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस अब घटना को लेकर जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?


राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई


चांदी ही चांदी: गेम खेलने की निकली नौकरी, 3 लाख से ज्यादा हफ्ते का मिलेगा पेमेंट


चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी!