Dungarpur News: राजस्थान में तेज रफ्तार वाहन का खौफनाक कांड, बुजुर्ग को मारी टक्कर और फिर एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत...
राजस्थान में बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन ने बुजुर्ग को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वही वाहन चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
Dungarpur News: राजस्थान में बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन ने बुजुर्ग को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वही वाहन चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि बांसिया गांव के कोदरिया मोड़ पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बुर्जुग का शव घसीटा हुआ था वही उसका एक पैर कटा हुआ था. शरीर जगह - जगह से छिला हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया तो शव से करीब 500 मीटर पहले कटा हुआ पैर भी पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जम्मू कश्मीर में राजस्थान का लाल शहीद, आज नितीश कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव
ऐसे में पुलिस ने प्रारंभिक रूप में किसी अज्ञात वाहन से बुजुर्ग को चपेट में लेने की आशंका जताई है. इधर पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!]