Sagwara: डूंगरपुर जिले की चितरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वही एक बाल अपचारी को डिटेन भी किया है. इधर पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी की 2 बाइक भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के चितरी थाने के थानाधिकारी गोविंदसिंह ने बताया की जगदीश पुत्र अमृतलाल मकवाणा निवासी जुईतलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में जगदीश मकवाना ने बताया था की उसकी पल्सर बाइक रोजाना की तरह घर के आगे खुले में रखी थी. दूसरे दिन सुबह 12 जुलाई को देखा तो बाइक घर के आगे खड़ी नहीं थी और चोरी हो गई थी. 


यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद


पुलिस को जांच में कई सुराग मिले
आसपास ढूंढने पर भी बाइक नही मिली. इसे लेकर चितरी थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. चितरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू की तो पुलिस को जांच में कई सुराग मिले, जिसमें आरोपियो के बांसवाड़ा निवासी होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया.  


पुलिस ने दी यह जानकारी
थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 20 वर्षीय आरोपी योगेशचंद्र पुत्र प्रभुलाल बामणिया निवासी पोरडा थाना गढ़ी हाल उदैला थाना अरथूना बांसवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके साथ वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया. दोनों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 2 बाइक बरामद की है. एक पल्सर और दूसरी हीरो पैशन बाइक जब्त की है. 


थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बाइक चोरी की अन्य वारदातों के अलावा  और भी वारदातें खुलने की संभावना है.


Reporter- Akhilesh Sharma


डूंगरपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन


यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव


यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास


यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें