Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की गलियाकोट पंचायत समिति के सिलोही गांव के ग्रामीण सैंकड़ो की संख्या में आज गलियाकोट एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने नवीन राजस्व गांव गठन के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है. इस मौके पर ग्रामीण देवीलाल पाटिदार ने बताया कि सिलोही गांव लगभग 45 वर्षों से कडाना बैक वाटर से विस्थापित होकर यहां निवासरत है लेकिन पुनर्विस्थापन के समय आधा गांव मोजा सिलोही और आधा गांव मोजा वणीयाप में बसाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिससे वर्तमान में भी गांव सिलोही की 800 से 1000 की जनसंख्या मोजा वणीयाप में निवासरत है. साथ ही कडाना द्वारा निर्मित सरकारी भवन, कार्यालय, राजकीय विद्यालय सिलोही के होकर भी मोजा वणीयाप में स्थित है, ऐसे में ग्रामवासियों ने अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर नवीन राजस्व गांव के गठन के लिए पत्रावली तैयार कर प्रस्ताव भिजवाने का प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया है. 


वहीं मुख्यमंत्री से राजस्व गांव के गठन की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 15 जून को गांव वणीयाप के कुछ असामाजिक तत्वों ने कडाना विस्थापित भूमि जो सिलोही विस्थापितों के लिए दी गई थी वहां पर कुछ लोगों ने वणीयाप गांव के नाम से अवैध बोर्ड लगवाए गए है, ऐसा करने से गांव का माहोल बिगड़ने के साथ भविष्य में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है.


ऐसा ना हो इसके लिए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर उक्त बोर्ड को हटवाने की मांग भी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और थानाधिकारी को ज्ञापन देकर की गई है. इस अवसर पर कुबेर दादा, जगजी दादा, गौतमलाल, रमणलाल उपसरपंच, गजानन्द, हरिविट्ठल, सरपंच मुकेश मोर, डॉ मगनलाल, दिनेश, धनेश्वर, कलजी डिण्डोर, मुकेश पण्ड्या, रणछोड़, जया पाटीदार, विनायक पण्ड्या, विश्वनाथ सेवक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे है.


Reporter: Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ें - 


सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया की पहल, लगाए जा रहे वाटर कूलर


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें