Dungarpur: पंचायतों में ग्रामीण विकास के हजारों की संख्या में करोड़ों के काम अधूरे, रफ्तार धीमी, लोग परेशान
डूंगरपुर जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधीन 10 पंचायत समिति व उसमें 353 पंचायतें आती हैं. इन पंचायतों के माध्यम से गांवों के विकास के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में कार्य स्वीकृत होते हैं.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधीन पंचायतों में ग्रामीण विकास के कार्यों की धीमी रफ्तार है. जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत पंचायतों में सालों से हजारों की संख्या में करोड़ों के काम अधूरे पड़े हैं. वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक 36 हजार 359 कार्य ऐसे है जो पूरे नहीं हुए हैं. कई जगह कार्मिकों की लापरवाही तो कई जगह सामग्री मद की राशि नहीं मिलना वजह बताई जा रही है.
डूंगरपुर जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधीन 10 पंचायत समिति व उसमें 353 पंचायतें आती हैं. इन पंचायतों के माध्यम से गांवों के विकास के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में कार्य स्वीकृत होते हैं लेकिन, डूंगरपुर जिले में ग्रामीण विकास के काम कछुआ चाल को भी मात दे रहे हैं. डूंगरपुर जिले की 10 पंचायत समितियों की 353 पंचायतों में पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, केटलशेड सहित अन्य योजनाओं में वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक 36 हजार 579 कार्य ऐसे है जो की आज भी अधूरे पड़े हुए हैं.
किस पंचायत समिति में कितने काम अधूरे
पंचायत समिति वर्ष 2019 के अधूरे कार्य 2020 के अधूरे कार्य 2021 के अधूरे कार्य
आसपुर 171 403 1756
बिछीवाडा 432 1044 2514
चिखली 56 1126 2079
दोवडा 160 777 1847
डूंगरपुर 277 542 2604
गलियाकोट 118 749 2460
झोथरी 104 948 2704
साबला 269 691 2131
सागवाडा 235 1007 4833
सीमलवाडा 244 1027 3271
कुल 2066 8314 26199
कार्मिकों की लापरवाही और सामग्री की राशी वजह
डूंगरपुर जिले में पिछले तीन साल से अधूरे पड़े कार्यों के लिए पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों व पंचायत के कार्मिकों की लापरवाही साफ-साफ नजर आती है. समय पर मॉनिटरिंग नहीं होने व कार्य में उदासीनता के चलते आज भी ये कार्य अधूरे पड़े हैं. वहीं कई काम ऐसे हैं जो की सामग्री मद की राशी नहीं मिलने के चलते भी अधूरे पड़े हैं. इस बारे में जब डूंगरपुर जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठोड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से काम अधूरे पड़े हैं. सभी विकास अधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा.
बहराल डूंगरपुर जिला परिषद की सीईओ जल्द ही अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाने की बात कर रहे है लेकिन, क्षेत्र में सालों से इन कार्यों के अधूरे होने के चलते स्थानीय निवासियों को उन कार्यों का लाभ मिलने में भी देरी हो रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें