Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पुनाली गांव में एक युवक ने अपने घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर, युवक की मौत के बाद 4 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के दोवड़ा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि पुनाली निवासी भवानी शंकर पुत्र नाथूजी यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में भवानी शंकर यादव ने बताया है कि 45 वर्षीय उसका चचेरा भाई हीरालाल पुत्र मनजी यादव घर में सोया था. 


आज मंगलवार सुबह 5 बजे उठा और घर से बाहर निकल गया. करीब आधे घंटे बाद ही गांव का प्रकाश वर्मा केबीएम स्कूल के पीछे शौच के लिए गया. इस दौरान प्रकाश ने झाड़ियों में विलायती बबूल से हीरालाल यादव को रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा. 


यह भी पढ़ेंः लवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मारकर खेत में था गाड़ा, फिर खुद लिखवाई गुमशुदगी की FIR


फांसी लगाने से उसकी मौत हो गई. प्रकाश ने तुरंत उसकी सूचना हीरालाल की पत्नी पुष्पा को दी. परिवार के लोग दौड़कर आए और हीरालाल को लटका देख फूट फुटकर रोने लगे और गांव के लोग इकट्ठे हो गए. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना दोवडा थाना पुलिस को दी. सूचना पर दोवड़ा थाने की पुनाली पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा. 


पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक हीरालाल के 3 बेटियां और 1 बेटा है. 


Reporter- Akhilesh Sharma


डूंगरपुर​ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर


कालदोष बताकर पुजारी ने कहा- 108 दिन में 21 बार बनाने होंगे संबंध, किया रेप, साध्वी से बनवाया वीडियो