Video: बंदरों के हाथ लग गई `दारू की बोतल`, दो घूंट लगाने के बाद करने लगे ये हरकतें
यह वीडियो देखने में तो काफी मजेदार है पर अगर आप ध्यान से देखेंगे तो समझ आएगा कि इसे एडिट करके बनाया गया है यानी कि दो से तीन वीडियो को जोड़कर कांट-छांट कर यह फनी वीडियो बनाया गया है.
Jaipur: सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है. अब तो लोग यह भी कहने लगे हैं कि आजकल के इंसान को एक वक्त खाना कम मिले तो उसका काम चल जाएगा लेकिन अगर फोन और इंटरनेट न हो तो उसकी जिंदगी देवदास से भी ज्यादा खराब होने लगती है.
इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन आप तमाम तरह के वायरल फोटोज और वीडियोज देखते होंगे. कुछ को देखकर गुस्सा आती होगी तो कुछ को देखकर हंसी छूट जाती होगी. इस बार भी हम आपके लिए बंदरों से जुड़ा एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका मन नहीं भरेगा और हंसने के लिए आप दो-चार बार तो उस वीडियो को देख ही लेंगे.
यह भी पढ़ें- 'मैया यशोदा' गाने पर विदेशी ने बिखेरी ऐसी कातिल अदाएं, देखकर सोनाली बेंद्रे भी शर्मा जाए
सोशल मीडिया पर हर रोज तमाम तरह के फनी वीडियो मिलते हैं लेकिन यह वीडियो काफी मजेदार है. दरअसल, यह वीडियो उन बंदरों का है, जिनके हाथ एक दारू की बोतल लग जाती है. पेड़ पर बैठकर ये बंदर पहले तो आराम से दारू पीते हैं लेकिन नशा चढ़ने के बाद जो हरकत करते हैं, उसे देखकर आप हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे. दारू की बोतल गटकने के बाद बंदर एक कार के साथ तोड़-फोड़ करना शुरू कर देते हैं.
यह वीडियो देखने में तो काफी मजेदार है पर अगर आप ध्यान से देखेंगे तो समझ आएगा कि इसे एडिट करके बनाया गया है यानी कि दो से तीन वीडियो को जोड़कर कांट-छांट कर यह फनी वीडियो बनाया गया है.
बंदर तो वैसे भी उत्पात मचाने में माहिर होते हैं लेकिन जिस तरह से यह वीडियो एडिट किया गया है, हंसते-हंसते लोगों के पेट में दर्द कर दे रहा है. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के bhutni_ke_memes एकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि ZEE Media नहीं करता है.
यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक