Sanp Ka Video: इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर इंसान के मनोरंजन का जरिया उपलब्ध है. चाहे किसी को इमोशनल वीडियो देखना हो या फिर हंसने वाला वीडियो देखना है. किसी को फिल्म देखनी हो या सीरियल देखना है. यहां पर तमाम तरह के वीडियोज मौजूद होते हैं. कुछ वीडियोज इतने ज्यादा फनी होते हैं कि हंसी रोक पाना ही मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में मजेदार बात तो यह है कि एक शख्स चलते-चलते ही अचानक नाग बन गया और एक पुलिस वाले को इस कदर परेशान कर लिया कि बेचारा पुलिस वाला भी भागने लगा. आप इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो रात के समय का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी राउंड पर निकली है. पुलिस की गाड़ी के पास ही एक बाइक पर एक पुलिस वाला भी बैठा हुआ है.


यह भी पढे़ं- दिल्ली मेट्रो में फिर पार हुई बेशर्मी की हद, फर्श पर लेटकर चुम्माचाटी करता दिखा कपल


फ्रेम में सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि तभी एक शख्स नाग की तरह रेंगते हुए पुलिस वाले के पास जा पहुंचता है और उसके पैर छूने लगता है. शख्स की इस अजीबोगरीब हरकत पर पुलिस वाले के होश उड़ जाते हैं और वह जैसी नीचे देखता है, पैर को झटक देता है. पुलिसवाला तुरंत बाइक से उतर भागता है और दूसरी ओर चला जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि यह लड़का अभी भी नाग की तरह जमीन पर ही रेंग रहा होता है. 



लड़के को इस तरह की अजीबोगरीब हरकतें देख कर देख कर पुलिसवाला तुरंत गाड़ी के पास जाता है और अंदर से कुछ निकालने की कोशिश करता है. वीडियो में आप नजारा देख सकते हैं कि लड़के की इस तरह की हरकतों पर वहां मौजूद अन्य लोग भी पीछे हट जाते हैं. नाग की तरह रेंग कर पुलिसकर्मी को डराने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो फनी संदीप नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग उस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.


यह भी पढे़ं- OMG: शादी के बाद दुल्हन को विदा करके ला रहा था दूल्हा, दोनों पर चढ़ गया ट्रक


यह भी पढे़ं- हद से ज्यादा बोल्ड हैं उर्फी जावेद की फोटोज, फोन में छुप-छुप कर देखते हैं लड़के-अंकल लोग


यह भी पढे़ं- दुल्हन को जबरन यह फल खिलाने लगा दूल्हा, फिर स्टेज पर ही चलने लगे लात-घूंसे


यह भी पढे़ं- 70 साल के बुजुर्ग के प्यार में पागल हुई कमसिन हसीना, चुम्मा-चाटी का Video हुआ वायरल