Urfi Javed lite: जैसे ही आप सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम सुनते हैं, वैसे ही आपके मन में उनके उल्टे-पुल्टे ड्रेसेस और बोल्ड बयान आने लगते हैं. सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. कई बार तो बट टॉपलेस तक हो चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने ड्रेसिंग सेंस और बयानों को लेकर के चर्चाओं में बनी रहने वाली उर्फी जावेद कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं या कोई नहीं जानता है. उनका हर वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स का वीडियो दिखाएंगे, जो कि उर्फी जावेद से भी चार कदम आगे निकला है.


यह भी पढ़ें- Viral Video: 'पीली साड़ी वाली' भाभी ने दमदार ठुमकों से हिला दिया इंटरनेट, स्टेप्स देख मचले लोग


जी हां, अगर इस इंसान को उर्फी जावेद ने देख लिया तो उनको भी तगड़ा झटका लग जाएगा. और उससे भी ज्यादा आप यह वीडियो देख कर पेट पकड़कर हंसने वाले हैं. ड्रेसिंग सेंस में उर्फी जावेद को भी कड़ी टक्कर देने वाला यह शख्स सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे उर्फी जावेद का रिश्तेदार तक बता रहे हैं.


यह भी पढे़ं- वायरल हुआ 'मिर्ची जावेद' का नया स्टाइल, लुक देखकर कहेंगे- उर्फी जावेद का गुरू तो नहीं


इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह शख्स किस तरह से अपनी ड्रेस से उर्फी जावेद को दमदार टक्कर दे रहा है. लड़के ने उर्फी जावेद को टक्कर देने के लिए जिस तरीके से अपनी अनोखी ड्रेस बनाई है. वह वाकई तारीफ के काबिल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के ने पहले तो सीमेंट के खाली कट्टे लिए और फिर उन्हें खूब अच्छे से साफ किया. उनको एकदम चमचमा दिया.



सके बाद कैंची लेकर उनको कई तरह के डिजाइन में काटना शुरू किया. वीडियो देखकर आपको मजा तो तब और ज्यादा आएगा, जब आप देखेंगे कि सबसे पहले उसने सीमेंट के कट्टे को काटकर अपना सिर का ताज बनाया और फिर गले और हाथ के गहने बनाए. इस तरह से उस लड़के ने अपनी पूरी ड्रेस धीरे-धीरे करके तैयार कर दी लेकिन जैसे ही बन लड़का ड्रेस को पहनकर आता है लोगों के तो होश उड़ जाते हैं. उसका यह लुक देखकर मानो उर्फी जावेद के भी होश उड़ जाएंगे.


उर्फी जावेद की तरह अतरंगी ड्रेस पहने हुए यह लड़का इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अतरंगी लड़के का दमदार वीडियो इंस्टाग्राम के memehub_krish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-  Bride Groom Video: अंगूठी ढूंढने की रस्म में दूल्हे ने कर दिया बड़ा 'खेला', समझ ही नहीं पाई बेचारी दुल्हन


यह भी पढ़ें- आधी रात में खेत में DJ बजाकर किसानों ने किया यह काम, लोग बोले- इसे कहते हैं असली जुगाड़


यह भी पढ़ें- Video: सहेली के साथ टाइम बिताना चाहती थी पत्नी, पति ने उसकी दोस्त से ही कर ली शादी


यह भी पढ़ें- Video: पहली बार गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था BF, शक होने पर उठा दी सलवार, निकला लड़का