स्कूल बैग फेंककर बीच सड़क लड़की ने की ऐसी हरकत, लोग बोले - मां-बाप कुछ नहीं कहते क्या?
School Girl Viral Dance: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक लड़की को देखेंगे, जो की स्कूल ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है. नीले रंग के सूट और सफेद रंग के पजामे में यह लड़की किसी स्कूल की छात्रा लग रही है, जो कि अपना स्कूल बैग लिए घूम रही होती है. जैसे ही वह बीच चौराहे पर पहुंचती है तभी वह अपना बैग फेंक देती है और चलती गाड़ियों के बीच आदि का डांस करना शुरू कर देती है.
School Girl Viral Dance: आजकल जिसे देखो, वही सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए बेताब रहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह की रील्स बनाते हैं. टिक-टॉक के जाने के बाद रियल और शॉर्ट्स के जरिए ही लोग पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. आजकल के लड़के-लड़कियों पर तो रील्स बनाने की ऐसी दीवानगी छाई हुई है कि वह किसी भी तरह का कोई संकोच नहीं कर रहे हैं. पब्लिक प्लेस हो या घर, कहीं पर भी बड़ी ही बेतरतीबी से रील बनाना शुरू कर देते हैं.
आजकल तो लड़के लड़कियां बाजार हो या भीड़-भाड़ वाली मेट्रो, कहीं पर भी नाचना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं, कई बार तो कपल वायरल होने के लिए अश्लील हरकतें भी करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं तो कुछ लोग अजीबोगरीब हरकत करके वायरल हो जाना चाहते हैं. कुछ ऐसे ही हरकत की है आज एक स्कूल स्टूडेंट ने, जिसे देखने के बाद नेटिजेंस का गुस्सा भड़क उठा है. लड़की की हरकतें देखने के बाद लोगों का यह भी कहना है और उनके अंदर इतनी हिम्मत आखिर आती कहां से है?
यह भी पढे़ं- लड़की ने जिम के ट्रेडमिल पर किया दिलकश डांस, लोगों ने कहा- सुपर से भी ऊपर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक लड़की को देखेंगे, जो की स्कूल ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है. नीले रंग के सूट और सफेद रंग के पजामे में यह लड़की किसी स्कूल की छात्रा लग रही है, जो कि अपना स्कूल बैग लिए घूम रही होती है. जैसे ही वह बीच चौराहे पर पहुंचती है तभी वह अपना बैग फेंक देती है और चलती गाड़ियों के बीच आदि का डांस करना शुरू कर देती है. इस दौरान वह कुछ ऐसे स्टेप करती है, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों को शर्म आ जाए.
यह भी पढे़ं- लड़की ने मेट्रो में शाहरुख के गाने पर कूद-कूद कर किया डांस, लोग बोले- पुलिस बुलाओ यार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कितनी सारी गाड़ियां आ-जा रही हैं लेकिन लड़की को केवल अपने डांस की पड़ी है और वह अपनी जान के बारे में भी नहीं सोचती है. लड़की का डांस देखकर लोगों लोग हैरत में पड़ गए हैं. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि इसके माता-पिता इसके बारे में क्या सोच रहे होंगे लड़की के डांस का यह वीडियो GaurangBhardwa1 नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बात देखा जा चुका है, वहीं, 11000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर लोग अलग-अलग तरीके का रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि आखिर ऐसे बच्चों में हिम्मत कहां से आती है? मां-बाप कुछ नहीं रहते क्या? एक ने उस पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- लड़की रोड कैसी बनी है, इस बात की जांच कर रही है. लड़की के इस डांस को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बाप-बेटी की जोड़ी ने 'गुलाबी शरारा' पर किया धांसू डांस, लोग बोले- अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस
यह भी पढ़ें- Viral Video: पनीर के लिए बारातियों में हुआ घमासान, एक-दूसरे को उठाकर लगे पटकने
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी भाभी के Video ने मचाया बवाल, लोग बोले- ये 'सीमा हैदर' ही है