लड़की ने जिम के ट्रेडमिल पर किया दिलकश डांस, लोगों ने कहा- सुपर से भी ऊपर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2024912

लड़की ने जिम के ट्रेडमिल पर किया दिलकश डांस, लोगों ने कहा- सुपर से भी ऊपर

Girl Dancing on Treadmill: वीडियो में आप एक खूबसूरत सी लड़की को ग्रीन कलर का वूलन टॉप और ब्लैक कलर की जींस में ट्रेडमिल पर डांस करता हुआ देख सकते हैं. लड़की इस गाने पर ऐसे गजब-गजब के स्टेप करती हैं कि हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेती है. लड़की का डांसिंग टैलेंट हर किसी को खूब पसंद आ रहा है और लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

लड़की ने जिम के ट्रेडमिल पर किया दिलकश डांस, लोगों ने कहा- सुपर से भी ऊपर

Girl Dancing on Treadmill: आजकल सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज की धूम मची हुई है. बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई ऐसा धमाकेदार डांस करता है कि देखने वाले वह कह कर रह जाते हैं. आजकल लड़के तो लड़के लड़कियां, ऐसा कातिलाना डांस करती हैं कि देखने वाले भूल तक नहीं पाते हैं. कुछ ऐसा ही दिलकश वीडियो है आज का, जिसमें एक लड़की ने वूलेन ड्रेस पहन करके ट्रेडमिल पर ऐसा गजब का डांस किया है कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

इस गाने में लड़की ने फूलों सा चेहरा तेरा गाने पर अपना गजब का डांसिंग टैलेंट दिखाया है. अब तक आपने ट्रेडमिल को वॉकिंग के लिए यूज होते देखा होगा लेकिन इस लड़की ने खूबसूरती और फिटनेस का ऐसा अनोखा अंदाज पेश किया है कि उसका वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. लड़की के डांस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

यह भी पढे़ं- Video: सीमा हैदर को सचिन मीणा ने किया तंग तो पाकिस्तानी भाभी ने ऐसे की सासु मां से शिकायत

वैसे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vlogsby_deepa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप एक खूबसूरत सी लड़की को ग्रीन कलर का वूलन टॉप और ब्लैक कलर की जींस में ट्रेडमिल पर डांस करता हुआ देख सकते हैं. लड़की इस गाने पर ऐसे गजब-गजब के स्टेप करती हैं कि हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेती है. लड़की का डांसिंग टैलेंट हर किसी को खूब पसंद आ रहा है और लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

 
 
 
 

A post shared by @vlogsby_deepa

फूलों सा चेहरा तेरा गाने पर लड़की का डांसिंग टैलेंट और एनर्जी देख करके लोग उसके वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कमेंट सेक्शन की बात करें तो 900 से ज्यादा लोगों ने उसकी तारीफ की है. इतना ही नहीं, इस वीडियो को 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शानदार. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- यह लड़की बहुत ही प्यारा डांस करती है. इतना ही नहीं, डांस करती हुई लड़की के बगल वाले ट्रेडमिल पर एक अन्य शख्स नजर आ रहा है, जो कि गुस्से में नजरों से लड़की को देख रहा होता है. इसके चलते लोग उस पर भी खूब फनी कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- क्या सच में सीमा हैदर के साथ होती है मारपीट? हाथ पर दिख रहे जले हुए निशान, लोग बोले- सबूत है

यह भी पढ़ें- लड़की ने मेट्रो में शाहरुख के गाने पर कूद-कूद कर किया डांस, लोग बोले- पुलिस बुलाओ यार

 

Trending news