Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल
Viral Video: वीडियो में एक देसी भाभी घुंघटा डालकर राजस्थान गाने परफ्यूम लगावे चुन्नी म जमकर डांस कर रही है और लोगों को अपना दीवाना बना रही है.
Viral Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो किसी भी आम इंसान को खास बना देता हैं और कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इसी के चलते एक ओर नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक राजस्थानी छोरी ने अपने ठुमको ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
सोशल मीडिया के पर हमें कई ऐसे टैलेंटेड लोग देखने को मिले हैं, जिनके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. राजस्थानी डांस का यह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में एक देसी भाभी घुंघटा डालकर राजस्थान गाने परफ्यूम लगावे चुन्नी म जमकर डांस कर रही है और लोगों को अपना दीवाना बना रही है.
वीडियो में देसी भाभी ने राजस्थानी ड्रेस पहन खूब ठुमके लगा रही है. इस वीडियो पर अब तक एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर लोग कमेंट कर भाभी के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि यह वीडियो को NR Dance Club के यूट्यूब नाम के चेनल पर डाला गया है और परफ्यूम लगावे चुन्नी म सॉन्ग को लवकुश डूंगरी ने गाया है. यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा हैं.
यह भी पढ़ें:
Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार