सदर पुलिस ने की NDPS में 3 अलग-अलग कार्रवाई, 28 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद
हनुमानगढ़ की सदर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्रवाई करने में सफलता हासिल की. दो कार्रवाई गश्त के दौरान तो वहीं एक कार्रवाई को नाकाबन्दी के दौरान अंजाम दी गई.
Hanumangarh: हनुमानगढ़ की सदर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्रवाई करने में सफलता हासिल की. दो कार्रवाई गश्त के दौरान तो वहीं एक कार्रवाई को नाकाबन्दी के दौरान अंजाम दी गई. सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान धुंआ के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों कार्रवाई को अंजाम देते हुए 28 किलो 100 ग्राम पोस्त सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही.
पुलिस ने डबली राठान क्षेत्र में NDPS की तीनों कार्रवाई को अंजाम दिया है. पकड़े गए तीन तस्करों में दो तस्कर पंजाब निवासी तो वहीं एक तस्कर जंडावाली हनुमानगढ़ निवासी हैं. पुलिस ने तीनों अलग-अलग मामलो में NDPS की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सदर थानाधिकारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने NDPS में तीन कार्रवाई एक दिन में अलग-अलग समय की है. धुंआ ने बताया कि डबली राठान क्षेत्र के निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ रोष प्रकट किया था, जिसके बाद डॉक्टर एसपी अजय सिंह और सीओ प्रशांत कौशिक के निर्देशन में डबली राठान में मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है. साथ ही गश्त भी बढ़ाई गई है ताकि नशे पर रोक लगाई जा सके.
धुंआ ने बताया कि हम टीम सहित डबली राठान क्षेत्र में गश्त पर थे तो इस दौरान जीवन राम (42) पुत्र राजाराम निवासी वार्ड 18 जंडावाली को 8 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर जीवनराम के खिलाफ NDPS में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी आगे की जांच गोलूवाला थानाप्रभारी भजनलाल करेंगे.
वहीं, दूसरे मामले में धर्मसिंह (40) पुत्र बघेरा सिंह निवासी थिराजवाला लंबी जिला मुक्तसर पंजाब को 8 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर NDPS में मामला दर्ज किया गया, जिसकी आगे की जांच जंक्शन थाने के एसआई शैलेश चंद करेंगे. वहीं धुंआ ने बताया कि तीसरे मामले में जसकरण सिंह (18) पुत्र कृष्णसिंह निवासी धौला लंबी जिला मुक्तसर पंजाब को 11 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर NDPS में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जंक्शन थाने में तैनात एसआई मांगूराम करेंगे.
यह भी पढ़ें- आरएएस अकील अहमद ने तबादले से नाराज होकर दिया त्याग पत्र, बताई ये बड़ी वजह
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Report- Manish Sharma