आयकर छापे में पकड़ी गई 110 करोड़ रु. की राजस्व चोरी, 30,400 करोड़ रु. का लक्ष्य पूरा करने जारी रहेंगे छापे
राजस्थान आयकर विभाग की कमाऊ पूत बन रहा है, राजस्थान रीजन को इस वर्ष 30,400 करोड़ रुपए वसूलने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें अकेले इनकम टैक्स के रूप में 16,700 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी है.
Jaipur: राजस्थान आयकर विभाग की कमाऊ पूत बन रहा है, राजस्थान रीजन को इस वर्ष 30,400 करोड़ रुपए वसूलने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें अकेले इनकम टैक्स के रूप में 16,700 करोड़ रुपए वसूलने की तैयारी है. यहीं, वजह है कि आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा पहली बार वित्त वर्ष की शुरूआत से सक्रिय है. राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रही प्रदेश के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के परिजनों पर हालिया इनकम टैक्स खत्म हुई. आयकर विभाग के अनुसार इस छापेमारी में 110 करोड़ रुपए मिले हैं.
राजस्व चोरी उजागर हुई
राजस्थान सहित आधा दर्जन राज्यों में मिड-डे मील में गड़बड़ी कर कालाधन कमाने वालों पर एक्शन में राजनीति और आर्थिक जगत से जुड़ी इकाईयों के प्रमोटर्स के आवास, दफ्तर, गोदामों और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया था. आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ी संख्या काली कमाई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. छापेमारी की जद में मंत्री राजेंद्र यादव और उनके परिजनों की फैक्ट्री रही. तापड़िया ग्रुप, जेवीएम फुड कंपनी, तांबी ग्रुप, सांई ट्रेडिंग कंपनी, कंवलजीत राजावत, मूलचंद व्यास, मधुर यादव एंड फैमैली पर भी आयकर विभाग के छापे पड़े. सभी कारोबारी समूहों ने कुल 110 करोड़ रुपए की राजस्व चोरी स्वीकारी है, आयकर विभाग की आगामी जांच में जब्त दस्तावेजों के आधार पर जांच में आयकर चोरी की राशि बढ़ सकती है.
53 ठिकानों पर छापा
आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह बुधवार को एक साथ 53 ठिकानों पर छापा मारा था, छापेमारी में सुरक्षा के लिए पुलिस की बजाय सीआरपीएफ की सहायता ली गई थी. फर्जी कंपनियों से जुड़ी जानकारी भी आईटी रेड में सामने आई है. दो दर्जन से ज्यादा अघोषित बैंक लॉकर्स भी आए सामने आए हैं, बड़े पैमाने पर बैंक खातों की जानकारी भी मिली है.
आने वाले दिनों में छापेमारी जारी रह सकती है
गौरतलब है कि राजस्थान रीजन को 30400 करोड़ रुपए वसूलने का लक्ष्य दिया गया है. टारगेट मिलने के बाद में राजस्थान में इसकी वसूली के लिए मुख्य आयुक्त, प्रधान आयुक्त और महानिदेशक स्तर पर टारगेट का बंटवारा कर दिया गया है. इसके अनुसार पूरे राजस्थान से इस साल कॉरपोरेशन टैक्स के रूप में 13700 करोड़ रुपए वसूले जाने का लक्ष्य रखा गया है, तो इनकम टैक्स के रूप में 16700 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी टैक्स चोरों पर छापेमारी जारी रह सकती है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल