20 करोड़ की सौदेबाजी का मामला: Somya Gurjar और पति Rajaram Gurjar के बचाव में उतरी BJP
सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के पति राजाराम के वायरल वीडियो ने निगम की सियासत में भूचाल ला दिया है.
Jaipur : सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) के पति राजाराम के वायरल वीडियो ने निगम की सियासत में भूचाल ला दिया है. कल ज़ी राजस्थान पर सौदेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. सबसे पहले आपको इस ख़बर में अब तक क्या हुआ ये जानकारी दे देते हैं.
यह भी पढ़ें : 20 करोड़ की घूस डील, Somya Gurjar के पति Rajaram Gurjar का Video Viral
ज़ी राजस्थान ने कल राजाराम (Rajaram Gurjar) और बीवीजी कंपनी के अधिकारियों के बीच 20 करोड़ की सौदेबाजी का वायरल वीडियो (Viral Video) दिखाया था. ज़ी राजस्थान से बातचीत में पहले तो राजाराम ने कहा कि ये उनकी आवाज नहीं है, लेकिन कुछ ही देर बाद वो पलट गए. और सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. राजाराम ने एफआईआर (FIR) में वीडियो से कांट-छांट कर वायरल करने का आरोप लगाया है. संदीप चौधरी का नाम उन्होंने एफआईआर में लिखाया है.
वहीं, एसीबी ने भी इस मामले को लेकर एक एफआईआर (FIr) दर्ज की है. जहां एक ओर राजाराम वीडियो में छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं, वहीं बीवीजी कंपनी के अधिकारियों ने सफाई दी है और किसी भी तरह की सौदेबाजी से इनकार किया है. वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी सौम्या गुर्जर और राजाराम के बचाव में उतर आई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सौम्या गुर्जर के निलंबन के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. और इस मामले को प्रभावित करने के लिए कांटछांट कर ये वीडियो जारी किया है.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि सौम्या गुर्जर के निलंबन के मामले में हाईकोर्ट (HighCourt) में सुनवाई चल रही है और इस मामले को प्रभावित करने के लिए कांटछांट कर ये वीडियो जारी किया है.
यह भी पढे़ं- Somya Gurjar बोलीं-सरकार हमें तोड़ने का प्रयास कर रही, भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दूंगी