Somya Gurjar बोलीं-सरकार हमें तोड़ने का प्रयास कर रही, भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दूंगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan915467

Somya Gurjar बोलीं-सरकार हमें तोड़ने का प्रयास कर रही, भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दूंगी

राजस्थान राज्य सरकार के निलंबन के आदेश बाद ग्रेटर निवर्तमान डॉ. सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की.

फाइल फोटो

Jaipur : राजस्थान राज्य सरकार के निलंबन के आदेश बाद ग्रेटर निवर्तमान डॉ. सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) ने राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की. सौम्या गुर्जर ने कहा कि सच का रास्ता कठिन होता है यह पढ़ा था, अब देख रही हूं. किसी के आगे झूकूंगी नहीं, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाती हुई रहूंगी. 

यह भी पढ़ें : 46 दिन बाद कल से खुलेंगे स्कूल, पर नहीं बजेगी विद्यालय की घंटी, जानिए क्यों

भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दूंगी, सरकार की मिलीभगत के खिलाफ बिल्कुल नहीं झुकना. सरकार को जनप्रतिनिधियों से काम नहीं करवाना, इस तरह से निलंबन करना है तो सरकार एडमिनीस्ट्रेटर से काम करवाए. पहले चुनकर काम करके वहां बैठाया गया, अब काम करने से रोका जा रहा है. 

कमेटियों से शक्तियां छीनी जा रही है, सरकार हमें तोड़ रही है. सरकार को संवदेनशील होना चाहिए, कच्ची बस्तियां तोड़ी गई. सफाई व्यवस्था से लोग परेशान है. ऐसा कार्य करना दुर्भाग्यपूर्ण है. निलंबन की कार्रवाई गलत है, बिना पक्ष सुने कम समय में एकतरफा निर्णय लिया गया यह एकदम गलत है.

ये भी पढ़ें-अनलॉक टू की तैयारी में Rajasthan सरकार, जानें क्या मिलेगी छूट, कहां रोक रहेगी बरकरार

Trending news