Rajasthan mines minister pramod jain Bhaya, Jaipur News: राजस्थान के खान पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नागौर जिले के नागौर व डेह तहसील के 14.71 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लाइमस्टोन के नए डिपोजिट्स मिलने पर जल्द इनकी ई-नीलामी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि लाइमस्टोन के कुल 21 ब्लॉक तैयार किए गए हैं. जिसमें से 18 ब्लॉक 4.8 हैक्टेयर क्षेत्रफल के हैं, वहीं 3 ब्लॉक लगभग 300 से 500 हैक्टेयर क्षेत्रफल के तैयार किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण में 7 ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. इसके साथ ही सीकर के नीम का थाना में आयरन ओरे ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस के लिए ऑक्शन किया जा रहा है. आरएसएमईटी की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार नागौर जिले के नागौर और डेह में जी 2 स्तर के एक्सप्लोरेशन किए जा चुके हैं. उसके परिणाम के अनुसार नागौर और डेह तहसील के हरीमा, खेतोलाव, सरासनी, सोमणा व पीथासिया में लाईमस्टोन के डिपोजिट्स मिले हैं.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में नए जिलों से पहले बने 1035 नए पटवार मंडल और 16 नई तहसीलें, जानें पूरी डिटेल


इनकी माइनिंग लीज के लिए ई-प्लेटफार्म पर ऑक्शन किया जा रहा है. नागौर और डेह में 481.7 मिलियन टन लाइमस्टोन के भंडार का आकलन किया गया है. 21 ब्लॉक में से पहले चरण में लाइमस्टोन के 7 ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए ई-ऑक्शन की कार्यवाही 10 जुलाई से शुरू कर दी गई है. भारत सरकार के एमएसटीसी ई-पोर्टल पर टेंडर डाक्यूमेंट सेल करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है, वहीं 14 अगस्त को इन ब्लॉकों की ई-नीलामी में बोली लगाई जा सकेगी.