Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केन्द्र में सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी आपका विश्वास हमारा प्रयास का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की 21 स्टॉल्स पर जाकर उनका अवलोकन किया. विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर उन्होंने सम्बन्धित विभाग की उपलब्धियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न उपलब्धियों से जुड़े साहित्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की पत्रिका सुजस के संयुक्तांक का विमोचन भी किया.


यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल, 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों की प्रदेशवासियों को सौगात


मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग (Agriculture Department) की स्टॉल पर किसानों से जैविक कृषि उत्पादों के बारे में जानकारी ली. परिवहन विभाग की स्टॉल पर उन्होंने सिमुलेटर में बैठकर ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया एवं ई-चालान के बारे में जाना. ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की स्टॉल पर मुख्यमंत्री को चौमूं निवासी संतोष कुमार सैनी एवं तालेड़ा बूंदी निवासी ओमप्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत मिली सब्सिडी के बाद आया शून्य राशि का विद्युत बिल दिखाया. 


गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से हजारों किसानों (Farmers) को राहत मिली है. गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की स्टॉल पर वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से मिले. उन्होंने दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी, ट्राईसाइकिल एवं व्हीलचेयर भेंट की. गृह विभाग की स्टॉल पर मुख्यमंत्री ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र एवं पुलिस सखी से मिले और उनकी हौसला अफजाई की. जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की स्टॉल पर उन्होंने नागौर लिफ्ट परियोजना के मॉडल का अवलोकन किया. वन विभाग की स्टॉल पर मुख्यमंत्री ने 'घर-घर औषधि योजना के तहत किए जा रहे औषधीय पौधों के वितरण की जानकारी ली.


यह भी पढ़ें- Gehlot Sarkar Ke 3 Saal: महिलाएं गहलोत राज में सशक्त और मजबूत हुई- ममता भूपेश


मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की स्टॉल पर राज्य सरकार (State Government) की विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का डिजिटल प्रस्तुतीकरण देखा. गहलोत ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन, स्थानीय निकाय, आवासन मण्डल, शिक्षा, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं नियोजन, सहकारिता, पर्यटन, डेयरी एवं पशुपालन विभाग तथा जेडीए की स्टॉल्स का अवलोकन किया.