Gehlot Sarkar Ke 3 Saal: महिलाएं गहलोत राज में सशक्त और मजबूत हुई- ममता भूपेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1050431

Gehlot Sarkar Ke 3 Saal: महिलाएं गहलोत राज में सशक्त और मजबूत हुई- ममता भूपेश

गहलोत सरकार के तीन साल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) ने जी मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने तीन साल में हर वर्ग को राहत दी.

फाइल फोटो

Jaipur: राजस्थान में गहलोत सरकार (Gehlot Government) के आज तीन साल पूरे हो गए हैं. सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाई जा रही है. इन तीन सालों में महिला बाल विकास विभाग ने महिलाओं के पुर्नत्थान और सशक्त बनाने के लिए काम किया. सरकार के तीन साल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) ने जी मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने तीन साल में हर वर्ग को राहत दी. विभाग में स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाया.

यह भी पढ़ें- RPSC ने निकाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

महिला एवं बाल विकास मंत्री (Ministry of Women and Child Development) ममता भूपेश का कहना है कि कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उड़ान योजना को लॉच करेंगे, जिसके जरिए 1 करोड़ महिलाओं को राहत दी जाएगी. योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क सैनेट्री नैपकिन बांटे जाएगी. इस अभियान स्कूल कॉलेज और आगंनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा. पहले इस अभियान का पहला चरण शुरू किया जाएगा. इस योजना से निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो पाएगा क्योंकि आज भी बहुत से ग्रामीण अंचल ऐसे है, जहां महिलाएं स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती है.

यह भी पढ़ें-कब होगा द्रव्यवती का काम पूरा? दिनों-दिन बिगड़ती जा रही नदी की दशा

उनका कहना था कि पोषाहार योजना के जरिए सरकार ने अच्छा काम किया. पिछली सरकार में इस योजना में बिल्कुल काम नहीं हुआ था लेकिन हमारी सरकार की कोशिश है कि सरकारी योजना के जरिए महिलाओं और बच्चों लाभ पहुंचाना. पिछली सरकार ने देखा जाता था कि भष्ट्राचार के कारण पोषाहार का लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन अब आगंनबाड़ी केंद्रों तक सीधा पोषाहार पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में विभाग की प्राथमिकताएं रहेगी, जो अधूरे कार्य बचे हैं  उनको समय से पूरा करना. हालांकि 80 फीसदी से ज्यादा बजट घोषणाओं को पूरा करने में सरकार कामियाब रही है.

Trending news