जयपुर में हथियारों के दम पर दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी पुलिस
जयपुर के बजाज नगर इलाके में डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट के साथ लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने हथियार के दम पर कलेक्शन एजेंट के साथ 8 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान कलेक्शन एजेंट के पास 14 लाख रुपये मौजूद थे.
Jaipur: राजधानी जयपुर के बजाज नगर इलाके में डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट के साथ लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने हथियार के दम पर कलेक्शन एजेंट के साथ 8 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान कलेक्शन एजेंट के पास 14 लाख रुपये मौजूद थे. जिसमें से 6 लाख रुपये बच गए.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध का राजस्थान में आम आदमी पर सीधा असर, हो सकती है पानी की भारी कमी, जानें पूरा मामला
बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि बरकत नगर में स्थित आदर्श बाजार की गली नंबर 6 में मौजूद डेयरी बूथ पर एजेंट नरेंद्र अग्रवाल रुपए कलेक्शन करने के लिए जा रहा था. इस दौरान डेयरी से पहले ही 2 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को रोक लिया और उससे बैग छीनने का प्रयास किया. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर कलेक्शन एजेंट को डराया और उसके बाद कलेक्शन एजेंट से स्कूटी लूटकर ले गए, जिसमें 8 लाख रुपये रखे हुए थे.
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो बदमाश दिखाई दिए. जिसमें एक बदमाश ने मास्क लगा रखा था. बजाज नगर पुलिस ने बताया कि बदमाशों की ओर से बैग को छीनने का प्रयास किया गया, जिसमें 6 लाख रुपये रखे हुए थे, लेकिन वह इसमें असफल रहे. इसी दौरान कलेक्शन एजेंट को धमकाकर उससे स्कूटी लूट कर ले गए. स्कूटी की डिक्की में 8 लाख रुपये मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में क्यों बहाल की गई पुरानी पेंशन योजना? सीएम अशोक गहलोत ने बताई ये बड़ी वजह
पुलिस ने पीड़ित से जब जानकारी ली तो सामने आया कि कलेक्शन एजेंट 600 डेयरी का केस कलेक्शन करता है. उसने रविवार को कलेक्शन का पैसा बैंक में जमा नहीं कराया था. जिसकी वजह से 2 दिन के 14 लाख रुपये उसके पास मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश इस बात को पहले से जानते थे. इसी वजह से सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल बजाज नगर पुलिस की सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले में जांच जारी है.