Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के संस्थापक पं. हजारीलाल शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आयोजित हुआ. सिविल लाइन क्षेत्र में रखे गये समारोह में सीएम गहलोत, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भंवर सिंह भाटी, टीकाराम जुली, इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में इंटक प्रदेश ईकाई के पदाधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: सुबह 5 बजे अचानक विस्फोट के साथ उड़ गया डॉक्टर का घर, आस-पास का इलाका करवाया खाली
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोनाकाल में इंटक की तरफ से की गई सेवाओं को याद करते हुए कहा कि इंटक ने उस वक्त अच्छा काम किया है. गहलोत ने कहा कि गांधीजी ने 1918 के वक्त में मजदूरों को लेकर संघर्ष किया. पंडित नेहरू ने भी मजदूरों के लिए काम किया. आज सोशल सिक्योरिटी का झंडा आप सब को बुलंद करना चाहिए. आज देश का निर्माण कैसे हो पर चर्चा होनी चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं सालों से कह रहा हूं कि मजदूर जब मजदूरी करता है तब बिल्डिंग में खड़ी होती है. जब वो रिटायरमेंट हो जाता है तब उसको टेंशन होती है. इसके मद्देनजर हमने मानवीय दृष्टिकोण के चलते पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लिया.
सीएम गहलोत ने कहा कि आज जरूरत है कि हर इंसान को सोशल सिक्योरिटी मिले,मजदूर ही मजदूरी कर सकता है. ऐसे में उसे सम्मान मिलना जरूरी है. बुढ़ापे के अंदर उसको पूरी पेंशन मिलनी चाहिए. 90 लाख लोगों के लिए हम करोड़ों खर्च करते हैं. हमने बिना मांगे पुरानी पेंशन बहाल की है. हमारी सरकार गरीब को गणेश मानकर फैसला कर रही है. 10 लाख तक का बीमा हमने कर दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि गांव गरीब पर सरकार की स्कीम पहुंचे इसके लिए आपको काम करना होगा.
सीएम गहलोत ने देश में चल रहे माहौल पर चिंता जताई, उन्होनें कहा कि इंदिरा गांधी ने शहादत दे दी, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया. इससे पहले कार्यक्रम में इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश श्रीमाली ने मंत्रियों की तरफ से कार्यक्रमों में इंटक का नाम नहीं लेने की पीड़ा भी सीएम गहलोत के सामने रखी. माली ने कहा कि इंटक कांग्रेस का अंग है. कांग्रेस के अग्रिम संगठनों का नाम लिया जाता है, लेकिन इंटक का नहीं इसके साथ ही मजदूरों की समस्याओं को लेकर इंटक पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत का ज्ञापन सौंपा, जिस पर सीएम गहलोत ने कहा कि उचित समस्याओं के समाधान के लिए सरकार कदम उठाएगी.