Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर इन आसान तरीकों से कर सकते हैं एड्रेस को अपडेट, फ्री में है ये सुविधा
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेट रखें, यदि आपके आधार कार्ड में कोई करेक्शन है तो आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना आधार अपडेट करा सकते हैं, जानें कैसे करें अपने आधार को अपडेट.
Aadhaar Card Update: आधार एक सबसे अहम डाक्यूमेंट है,बैंक में खाते से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की हर एख योजना में जरूरी है आपका आधार. स्कूल से लेकर इलाज तक कराने के लिए जरूरी है आधार,राशन की दुकान से लेकर वाजिब पते के लिए जरूरी है आधार. इसलिए आपका आधार पूरी तरह से अफडेट और सही होना चाहिए.
अक्सर आप लोगों को देखते होंगे कि आधार में बहुत से करेक्शन होते हैं. उनको सही कराने के लिए आधार सेंटर और अन्य दूसरे सेवा केंद्रो के लोग चक्कर काटते हुए दिखते हैं.
लेकिन अब डिजिटल इंडिया के दौर में चक्कर काटने से मुक्ती मिल चुकी है, इसके लिए किसी लंबी लाइन नें लगने की भी जरूरत नहीं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना आधार अपडेट कर सकते हैं.आप अपने बदले हुए पता और मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट कर सकते हैं। इस कार्य को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करा सकते हैं.
आधार कार्ड को 14 मार्च 2024 तक फ्री में करें अपडेट
आधार कार्ड को अपडेट रखना इसलिए भी जरूरी है, ताकि आपके पते, मोबाइल नंबर, नाम, आधार नंबर का मिस यूज न हो सके. सरकार की तरफ से भी आधार को अपडेट करने के लिए कहा गया था. UIDAI लोगों को आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दे रहा है.जिनके आधार में करेक्शन है, वो लोग आधार कार्ड को 14 मार्च 2024 तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं.
आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के एक-एक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. पहचान पत्र के लिए आप अपनी वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑफलाइन का क्या है तरीका?
ऑफलाइन भी आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं
इसके लिए आपको सीएससी या आधार सेंटर जाना होगा
बता दें कि आपको के 14 मार्च 2024 के बाद आपको आधार अपडेट कराने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है
ऑनलाइन तरीका
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करिए
अपडेट एड्रेस के विकल्प को चुनें
नंबर डालकर ओटीपी दर्ज कराएं
इसके बाद Documents Update के विकल्प को चुनिए
डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर दस्तावेजों को अपलोड कर दें
आधार अपडेट की प्रोसेस एक्सेप्ट करें
अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा जिसे आप इसे ट्रैक कर सकते हैं
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कुर्सी के पास पहुंच कर भी दूर रह गए दिग्गज, ऐसे सूबे के नए बॉस बने भजनलाल शर्मा