Aaj Ka Rashifal 30 March 2023 : मेष को भाग्य का साथ, कर्क की होगी तारीफ, सिंह को तनाव
Aaj Ka Rashifal 30 March 2023 : आज गुरुवार का दिन है. आज का दिन श्रीविष्णु को समर्पित है. आज के नवरात्रि की नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है. इस बार नवरात्र में बने अद्भभुद ग्रह संयोगों के चलते आपकी राशि पर भी असर हुआ है. क्या है आज का राशिफल आपको बताते हैं. Aaj Ka Panchang 30 March 2023 : आज गुरुवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj Ka Rashifal 30 March 2023 : आज गुरुवार का दिन है. आज का दिन श्रीविष्णु को समर्पित है. आज के नवरात्रि की नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है. इस बार नवरात्र में बने अद्भभुद ग्रह संयोगों के चलते आपकी राशि पर भी असर हुआ है. क्या है आज का राशिफल आपको बताते हैं.
मेष (Aries Rashifal 30 March 2023)
आपकी तर्क शक्ति और मज़ाकिया अंदाज़ आस-पास के लोगों को प्रभावित करेगा.
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.
भाग्य आपका पूरा साथ देगा.
वृषभ(Taurus Rashifal 30 March 2023)
दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा.
जिंदगी में चल रहे तनाव से राहत मिलेगी.
प्रेम जीवन में हैं तो अपनों से दिल की बात खोलने का मौका मिलेगा.
कामकाज में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे ठीक 15 दिनों के बाद खुलेंगे 5 राशियों के किस्मत के ताले, सोने में तोले जाएंगे
मिथुन (Gemini Rashifal 30 March 2023)
आपका दिन अच्छा रहेगा.
बच्चे किसी काम में आपका सहयोग ले सकते हैं.
ऑफिस में जरूरी काम होगा.
अपना अनुभव दूसरों से सांझा करेंगे.
कर्क(Cancer Rashifal 30 March 2023)
काम से तारीफ मिलेगी.
गु्स्से से बचें.
किसी की भावनाओं को ना दुखाएं.
लोग आपसे आज मदद मांगेंगे.
सिंह (Leo Rashifal 30 March 2023)
दिन भागदौड़ भरा है.
आमदनी थोड़ी कम होगी.
खर्च बढ़ेंगे.
तनाव बढ़ सकता है.
विरोध परेशान करेंगे.
कन्या ( Virgo Rashifal 30 March 2023)
दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है.
किसी से मन की बात कहेंगे.
आज आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे.
अविवाहितों के लिए विवाह प्रस्ताव आएंगे. Chaitra Navratri 2023 9th Day 2023: आज महानवमी, जानें मां सिद्धिदात्री के पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र-आरती
तुला (Libra Rashifal 30 March 2023)
सेहत पर ध्यान दें.
बीमारियों का सामना करना पड़ेगा.
किसी के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.
काम पर ध्यान दें.
वृश्चिक ( Scorpio Rashifal 30 March 2023)
दिन सामान्य रहेगा.
दोपहर बाद स्थिति में बड़ा बदलाव.
मानसिक तनाव से मुक्ति होगी.
कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे.
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. अगले गुरुवार मां लक्ष्मी इन राशियों के घर देंगी दस्तक, बरसेंगी अशर्फियां
धनु ( Sagittarius Rashifal 30 March 2023)
आज का दिन बेहतर रहेगा.
परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.
पिता या पिता तुल्य से आर्थिक मदद मिल सकती है.
वैवाहिक प्रस्ताव घर आ सकता है.
मकर (Capricorn Rashifal 30 March 2023)
मन लगाकर काम करें.
आपकी आस्था और विश्वास रंग लाएगा.
प्रेम के मामले में भाग्य साथ देगा.
लेकिन थोड़ा सावधान रहें.
कुंभ ( Aquarius Rashifal 30 March 2023)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.
दांपत्य जीवन में शुभ समाचार आएंगे.
आपसी संबंधों में वृद्धि होगी.
दोपहर बाद थोड़ा सा तनाव लेकिन सब ठीक हो जाएगा.
मीन ( Pisces Rashifal 30 March 2023)
प्रॉपर्टी खरीदने की योजना होगी.
निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.
कोई गिफ्ट मिल सकता है.
परिवार के साथ वक्त बीतेगा.