अगले गुरुवार मां लक्ष्मी इन राशियों के घर देंगी दस्तक, बरसेंगी अशर्फियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632045

अगले गुरुवार मां लक्ष्मी इन राशियों के घर देंगी दस्तक, बरसेंगी अशर्फियां

 वैभव और समृद्धि के दाता शुक्र(VENUS) जब शुभता लाते हैं तो जातक रंक से राजा हो जाता है. शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन (RASHI PARIVARTAN)कुंडली (KUNDALI)में शुभ स्थान पर होने से बंपर फायदा होता है. इस बार अप्रैल में होने वाले बड़े ग्रह परिवर्तन में शुक्र गोचर शामिल है. जो अगले गुरुवार यानि की 6 अप्रैल को होगा और चार राशियों (ZODIAC SIGN) के लिए सपना पूरा होने जैसा होगा.

अगले गुरुवार मां लक्ष्मी इन राशियों के घर देंगी दस्तक, बरसेंगी अशर्फियां

Zodiac Signs : वैभव और समृद्धि के दाता शुक्र जब शुभता लाते हैं तो जातक रंक से राजा हो जाता है. शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन कुंडली में शुभ स्थान पर होने से बंपर फायदा होता है. इस बार अप्रैल में होने वाले बड़े ग्रह परिवर्तन में शुक्र गोचर शामिल है. जो अगले गुरुवार यानि की 6 अप्रैल को होगा और चार राशियों के लिए सपना पूरा होने जैसा होगा.

6 अप्रैल को गुरुवार के दिन शुक्रदेव सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में आ जाएंगे और फिर  2 मई को मिथुन राशि में चलें जाएंगे. शुक्रदेव का ये परिवर्तन सामान्य नहीं होगा और चार राशियों के घर मां लक्ष्मी का आगमन होगा. चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी लकी राशियां है.

वृषभ
ये गोचर आपकी राशि में होने से बहुत ही फलदायी रहेगा.
पुरानी कोर्ट कचहरी के मामले सुलझ जाएंगे.
नई अच्छी नौकरी या फिर वर्तमान नौकरी में कमाल कर सकते हैं.
बिजनेस में पार्टनरशिप में खूब कमाएंगे.
बिजनेस का विस्तार भी होगा.

कर्क
नया घर खरीदनें की क्षमता हो जाएगी.
घर पर शादी ब्याह होंगे.
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
विरोधी परास्त होंगे.
धनलाभ बिजनेस में भी होगा.
कड़ी मेहनत का फायदा मिलेगा.

कन्या
पिता का आशीर्वाद और भाग्य का साथ मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में प्रमोशन की गारंटी है.
धनलाभ होने की पूरी संभावना है.
कई बिजनेस शुरु करेंगे.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
शादी के योग भी हैं.

मकर
जो काम करेंगे सफलता मिलेगी.
ये समय शुभ रहेगा. प्रमोशन होगा और सैलरी खूब बढ़ेगी.
करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे.
बिजनेस में विस्तार और मुनाफा दोनों होगा.
सेहत में सुधार होगा.
संतान भी तरक्की करेंगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news